IRE vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच इस टी 20 सीरीज का आखिरी मुकाबला डबलिन में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाये। इस मैच में आयरलैंड के कप्तान लोर्कन टकर ने सबसे ज्यादा रन बनाये। लोर्कन टकर ने सी मैच में 41 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए।
उनके अलावा आयरलैंड के लिए एंड्यू बलबिर्नी ने भी 35 रनों की पारी खेली। और पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 179 रनों का लक्ष्य दिया। वहीँ जब पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को बनाने के लिए मैदान पर उतरी तो पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को केवल 17 ओवर में ही हांसिल कर लिया।
यह टी 20 मुकाबला इस सीरीज का आखिरी टी 20 मैच था। जिसको जीत कर पाकिस्तान ने इस टी 20 सीरीज को अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान टीम ने इस 3 मैचों की टी 20 सीरीज को जीत कर 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस लास्ट टी 20 मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया।
इस मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को बनाने के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को हांसिल करने के लिए पाकिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने अपने अबले से शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 38 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भी 42 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बना डाले। तभी तो इन दोनों ही खिलाडियों की पारी के दम पर ही पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को 17 ओवर में ही आसानी से प्राप्त कर लिया।
बाबर आजम ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। बाबर आजम की पारी के दम पर पाकिस्तान को मजबूती मिली और टीम ने 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अब आयरलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो आयरलैंड की तरफ से मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस दौरान मार्क अडायर का इकॉनमी रेट भी काफी अच्छा रहा।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर ने किया रियाद सीजन कप में ट्रॉफी का उद्घाटन, वीडियो हो रहा है वायरल
1 Comment
Pingback: After all, who is the real Chandu Champion? Karthik Aryan is playing the character, shared the poster