बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इस वक्त सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। इसके पीछे की वजह उनकी मच अवेटेड मूवी ‘चंदू चैंपियन’ है। कार्तिक आर्यन की इस मूवी को रिलीज होने अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इसी बीच ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी हो चुका है। इसके बारे में खुद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। इस दौरान कार्तिक आर्यन कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में फैंस उनके लुक की जमकर चर्चा कर रहे हैं।
दरअसल, कार्तिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट के जरिए इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। जितनी फैंस को उम्मीद थी उससे भी ज्यादा बढ़िया लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में कार्तिक को आर्यन एक रेसलर के रूप में लंगोट पहने हुए देखा जा सकता है। वह इसमें दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कार्तिक काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक इस फिल्म के लिए कार्तिन ने अपना वजन कम किया है। जो कि पोस्टर में साफ-साफ देखा जा सकता हैं।
कौन हैं असली चंदू चैंपियन?
फिल्म में कार्तिक आर्यन जिस शख्स का रोल निभा रहे हैं, उनका असली नाम मुरलीकांत पेटकर हैं। मुरलीकांत पेटकर एक भारतीय सैनिक थे। बता दें कि वो साल 1965 में पाकिस्तान के हुए युद्ध में घायल हो गए थे। ये ही कारण था कि मुरलीकांत को दिव्यांग होना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी उनका हौसला नहीं टूटा और उन्होंने तैराकी के साथ-साथ अन्य खेलों में भी भाग लेना शुरु कर दिया। मुरलीकांत पेटकर ने पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बनें। साल 1972 में उन्होंने समर पैरालंपिक्स में तैराकी में गोल्ड जीता था। इसके बाद साल 2018 में भारतीय सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था। मुरलीकांत को उनके बचनप के दोस्त प्यार से चंदू चैंपियन कहते थे। ये ही कारण है कि इस फिल्म का नाम भी ‘चंदू चैंपियन’ रखा गया है।
बता दें कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्शन किया है। इससे पहले कबीर खान ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला हैं।
5 Comments
Pingback: The names of these two foreign veteran players came forward for the new head coach of Team India
Pingback: Olympics Selection Trial: Manu Bhaker and Vijayveer Sidhu won the 25 meter pistol Olympic selection trial event.
Pingback: What does India's history say in the Olympics, from records to medal numbers, know everything
Pingback: Boxing: Four boxers including Indian female boxer Nikhat Zareen are in the final in Elorda Cup Boxing.
Pingback: What is the 'Stop Clock' rule, when will ICC implement it, who will benefit from it, know the whole thing