IRE vs PAK: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ 75 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। इसी की साथ बाबर आजम ने इस पारी के दौरान खेलते हुए ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। बाबर आजम ने इस मैच में केवल 42 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन बनाए।
इस मैच में बाबर आजम ने अपने टी 20 करियर का 39वां अर्धशतक लगाया। जैसे ही बाबर आजम ने इस मैच में अर्धशतक लगाया तो इसी के साथ ही अब बाबर आजम ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मैच में जैसे ही बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया तो तभी उन्होंने इसी के साथ ही विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इससे पहले विराट कोहली ने अभी तक टी 20 करियर में कुल 38 अर्धशतक लगाए है। तो आज के मैच में बाबर आजम ने अपने टी 20 करियर का 39 वां अर्धशतक लगा कर इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला। वहीँ सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वालों की लिस्ट में भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी तीसरे नंबर पर ही है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक अपने इंटरनेशनल टी 20 करियर में कुल 34 अर्धशतक लगाए है। वहीँ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। मोहम्मद रिजवान ने अभी तक अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर में कुल 29 अर्धशतक लगाए है। मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में आयरलैंड के खिलाफ 38 गेंद खेल कर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के आतिशी ओपनर डेविड वार्नर सबसे ज्यादा टी 20 अर्धशतक लगाने के मामले में 5 वें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के इस आतिशी बल्लेबाज ने अभी तक अपने इंटरनेशनल टी 20 करियर में कुल 27 अर्धशतक लगाए है। वहीँ अब इस मैच की बात करें तो इस मैच में बाबर आजम ने 75 रन और मोहम्मद रिजवान ने 56 रनों की पारी खेली। उनकी इन्ही परियों के दम पर ही पाकिस्तान ने आयरलैंड को इस मैच में 6 विकेट से हरा दिया। और इस निर्णायक मैच को जीत कर पाकिस्तान ने इन 3 मैचों की टी 20 सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया।
वहीँ आगामी टी 20 वर्ल्डकप के लिहाज से भी ये सीरीज पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं अब टी 20 वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान को अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड के साथ 22 मई से खेलनी है। तभी तो पाकिस्तान, इंग्लैंड से इस टी 20 इंटरनेशनल सीरीज को खेलकर अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को मजबूती देना चाहेगी।
हम आपको यहाँ पर एक बात जरूर ही बता देना चाहते है कि पाकिस्तान के बोर्ड ने अभी तक भी इस टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम के फाइनल स्क्वाड की घोषणा नहीं की है। अब इस सीरीज को देखते हुए ही उम्मीद यही लगाई जा रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर देगा।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज :-
1 :- 39 – बाबर आजम
2 :- 38 – विराट कोहली
3 :- 34 – रोहित शर्मा
4 :- 29 – मोहम्मद रिजवान
5 :- 27 – डेविड वॉर्नर
ये भी पढ़ें: Brock Lesnar: ब्रौक लैरनर की जीवनी, आयु, रिकॉर्ड्स, ऊंचाई, उपलब्धियां और परिवार