IRE vs PAK: पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फखर जमान की बढ़िया पारी के दम पर दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 75 रन नाबाद और फखर जमान ने 78 रन की बढ़िया पारी खेली थी। और इस दूसरे टी 20 मैच को 19 गेंद शेष रहते ही जीत लिया।
इस मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाये थे। इसके जवाब में पकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को केवल 16.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया था। इसी जीत के साथ ही अब पाकिस्तान की टीम ने इन तीन मैचों की सीरीज में अब एक – एक की बराबरी कर ली है। हम आपको यद् दिलाना चाहते है की इस सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।
अब इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को डब्लिन में खेला जायेगा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम इस 194 राण के लक्ष्य को बनाने के लिए जब मैदान पर उतरी तो उसकी शुरुवात काफी ख़राब रही। मार्क एडेर ने पारी की तीसरी गेंद पर ही सैम अय्यूब को आउट कर दिया। इस मैच में ग्राहम ह्यूम ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को खता भी नहीं खोलने दिया।
इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने पारी को संभाला। और पाकिस्तान के लिए 140 रनों की शतकीय साझेदारी की। बेन व्हाइट ने फखर जमान को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। लेकिन तब तक यह मैच पूरी तरह से पाकिस्तान की पकड़ में आ चुका था। तभी क्रीज पर रिजवान का साथ निभाने के लिए मैदान पर आये आजम खान ने पूरा साथ निभाया। और ने ही पाकिस्तान को जीत दिलाई।
इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंद पर 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। और फखर जमान ने इस मैच में 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। आजम खान ने इस मैच में 10 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से इस मैच में मार्क एडेर, ग्राहम ह्यूम और बेन व्हाइट को एक – एक विकेट मिला।
वहीं इस मैच में पहले बेटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शुरुवात में ही झटके देने शुरू कर दिए थे। शाहीन अफरीदी ने एंडी बालबिर्नी (16) और कप्तान पॉल स्टर्लिंग (11) को आउट किया। आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर ने इस मैच में अर्धशतक लगाया। इस मैच में आयरलैंड की तरफ से हैरी टेक्टर (32) व कर्टिस कैंफर (22) ने भी काफी उपयोगी परियां खेली थी।
इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने टकर और टेक्टर को आउट कर बाहर का रास्ता दिखाया था। कर्टिस कैंफर को मोहम्मद आमिर ने अपनी ही गेंद पर कैच करके आउट किया। हलाकि गारेथ डेलानी ने आयर्लैंड के लिए 28 रनों की रेज पारी खेली। और आयरलैंड की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। शाहीन अफरीदी ने मार्क एडेर को क्लीन बोल्ड किया।
इस दूसरे टी 20 मैच में पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए थे। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में अब्बास अफरीदी ने भी दो आयरलैंड के बल्लेबाजों का शिकार किया। इस मैच में मोहम्मद आमिर और नसीम शाह को भी एक – एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें: कैसे बनती हैं टेनिस बॉल, जानिए पूरा प्रोसेस
1 Comment
Pingback: England Players Return Home: Due to the series with Pakistan, England players returned to their country.