IRE vs SA: इस समय दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड की टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई है। इस सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत लिया था। जबकि खेल के इस तीसरे मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने अफ्रीका की टीम को 69 रनों से हरा दिया है।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने अफ्रीका की टीम के (IRE vs SA) लिए 285 रनों का टारगेट दिया था। वहीं इसके जवाब में अफ्रीका की टीम (IRE vs SA) केवल 215 रनों पर ही सिमट गई। इसके चलते हुए आयरलैंड की टीम ने इस मुकाबले को 69 रनों के अंतर से जीत लिया है।
IRE vs SA 69 रनों से जीती आयरलैंड की टीम :-
आयरलैंड और अफ्रीका की टीम (IRE vs SA) के बीच खेले गए इस तीसरे मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने अफ्रीका की टीम को 285 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन इसके जवाब में अफ्रीका की टीम केवल 215 रनों पर ही आल आउट हो गई थी। इस मुकाबले में अफ्रीका की टीम की तरफ से जेसन स्मिथ ने 91 रनों की शानदार पारी खेली थी।

लेकिन उनको दूसरे छोर से कोई भी सहायता नहीं मिल सकी थी। जिसके चलते हुए स्मिथ की पारी बेकार चली गई थी। वहीं इसके अलावा अफ्रीका के कप्तान रासी वान डेर दुसैन इस मुकाबले में केवल 3 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। इसके अलावा अफ्रीका की टीम (IRE vs SA) के लिए बल्लेबाज रयान रिकल्टन 4 रन , रीजा हेंड्रिक्स 3 रन बनाकर ही सस्ते में आउट हो गए। जिसके चलते हुए अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में केवल 46.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। इसके चलते हुए वह 69 रनों से इस मुकाबले को हार गई।
आयरलैंड ने अफ्रीका को दिया 285 रनों का लक्ष्य :-
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका (IRE vs SA) के बीच यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जबकि टॉस को हारने के बाद अफ्रीका की टीम को गेंदबाजी करने का न्योता मिला था। तब पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 284 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वहीं इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम (IRE vs SA) ने काफी कमाल की बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में खेलते हुए उनकी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बलबिरनी ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की। पॉल स्टर्लिंग ने इस मुकाबले में 92 गेंद पर 88 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की टीम की तरफ से यह सबसे बड़ी पारी भी थी। इसके अलावा बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने 60 रनों का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका ने जीती 2-1 से सीरीज :-

सीरीज के तीसरे मुकाबले को आयरलैंड की टीम ने अफ्रीका की टीम से 69 रनों के अंतर से जीत लिया है। लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज को पहले ही हार चुकी है। क्यूंकि इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को अफ्रीका की टीम ने 139 रनों से जीत लिया था। जबकि दूसरे मुकाबले को 174 रनों से जीता था। लेकिन तीसरे मुकाबले में आज आयरलैंड से 69 रनों से मुकाबला हार गई है। अब इसके अलावा अफ्रीका की टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।