Jasprit Bumrah: आईसीसी ने दिसंबर 2024 के लिए भारतीय दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। क्यूंकि पिछले महीने उन्होंने (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था।

इस बार उन्होंने (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन को पीछे छोड़ते हुए इस पुरस्कार को जीता है। जबकि महिला वर्ग में इस बार यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को मिला है।
दिसंबर में Jasprit Bumrah ने किया था शानदार प्रदर्शन :-
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 3 टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत के साथ सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।

इसके लिए उनको (Jasprit Bumrah) तब प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। तभी तो अपने इस शानदर प्रदर्शन के चलते हुए ही बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट प्रारूप में सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। इस पुरस्कार को जीतने के बाद बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा है कि, ” मैं प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर काफी रोमांचित हूं।

इन व्यक्तिगत पुरस्कारों के लिए चुना जाना हमेशा विनम्र होता है। क्यूंकि तब अपने (Jasprit Bumrah) प्रयासों के लिए पहचाना जाना हमेशा अच्छा लगता है। इसके अलावा यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी तक की सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धाओं में से एक थी। तभी तो मेरे लिए वहां जाकर अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना सम्मान की बात थी।
इस महीने कमिंस और पैटरसन का कैसा रहा था प्रदर्शन :-
दिसंबर के महीने में कमिंस ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 17.64 की शानदार औसत से 17 विकेट लेकर अपनी शानदार फॉर्म में आने का संकेत दिया था। अभी पिछले महीने में ही दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज पैटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। इस महीने में पैटरसन ने 2 टेस्ट में 16.92 की औसत से कुल 13 विकेट लिए थे।
भारत की स्मृति मंधाना को नहीं मिल सका यह पुरस्कार :-
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी दिसंबर के लिए नामित हुई थी। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की सदरलैंड ने उनको पछाड़ते हुए इस पुरस्कार पर अपना कब्जा किया है।

भारत की स्मृति मंधाना ने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 6 वनडे मैचों में 45.00 की औसत और 91.52 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए थे। जबकि उन्होंने 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 193 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की सदरलैंड ने दिसंबर में वनडे में 269 रन बनाए थे। इन रनों में उनके 2 शानदार शतक भी शामिल थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।