Joe Root, PAK vs ENG: इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर चुकी है। शान मसूद की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान ओली पोप की कप्तानी वाली इंग्लैंड से 07 अक्टूबर को मुल्तान में पहला मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट WTC में इतिहास रचने के लिए उतरेंगे।
33 वर्षीय जो रूट इस समय अपने टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं। वह लगभग पिछले दो महीनों से आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में पहले पहले स्थान पर भी चल रहे हैं। हालांकि, उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में एक ऐसा कारनामा करने का मौका होगा, जिसके आसपास भी अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है।
PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में मात्र 27 रन बनाते ही WTC में इतिहास रच देंगे Joe Root

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में मात्र 27 रन बनाते ही इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट WTC में इतिहास रच देंगे। दरअसल, रूट इस मुकाबले की दोनों पारियों में मात्र 27 रन बना देते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 5000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
बता दें कि, रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं। उनके अलावा, अब तक किसी भी बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है और अब वह WTC में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बनने वाले हैं। वह अभी जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखकर यह कहना तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वह मुल्तान टेस्ट में यह कारनामा कर देंगे।
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वर्तमान समय में सक्रिय बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा, वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। पाकिस्तान की पिचों पर उनके पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कहना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि, वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जरूर शुमार रहेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जो रूट

यदि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची देखें तो उसमें जो रूट का नाम पहले स्थान पर आता है। रूट ने WTC इतिहास में अब तक 58 मैचों की 106 पारियों में 51.26 की औसत से 4973 रन बनाए हैं, जिसमें 228* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 16 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।
रूट के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन 45 मैचों की 82 पारियों में 52.05 की औसत से 3904 रनों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर, स्टीव स्मिथ 45 मैचों की 78 पारियों में 50.52 की औसत से 3486 रनों के साथ तीसरे स्थान पर, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 48 मैचों की 88 पारियों में 37.81 की औसत से 3101 रनों के साथ चौथे स्थान पर और पाकिस्तान के बाबर आजम 31 मैचों की 56 पारियों में 52.40 की औसत से 2725 रनों के साथ पांचवें स्थान पर है।
WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

- जो रूट (इंग्लैंड) – 4973 रन
- मार्नस लैबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) – 3904 रन
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 3486 रन
- बेन स्टोक्स (भारत) – 3101 रन
- बाबर आजम (पाकिस्तान) – 2725 रन
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।