इस बड़ी लीग से बाहर हुए जोसेफ समर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए थे चोटिल
वेस्टइंडीज के लिए इस ऐतिहासिक जीत के हीरो तेज गेंदबाज शमर जोसेफ रहे। जोसेफ ने अकेले दम पर कैरेबियाई टीम की जीत प्रदान की।

दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर ली है। करीब 27 साल के बाद वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर शिकस्त दी। इसके अलावा ये टीम ऑस्ट्रेलिया के अंदर डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है। वेस्टइंडीज के लिए इस ऐतिहासिक जीत के हीरो तेज गेंदबाज शमर जोसेफ रहे। जोसेफ ने अकेले दम पर कैरेबियाई टीम की जीत प्रदान की। इस युवा गेंदबाज के आगे ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज की एक न चली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में शमर जोसेफ ने कुल 7 विकेट लिए। हांलाकि इस मैच में वो सबसे बड़े मैच विनर के रूप में उभरे। लेकिन अब वह एक बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
घर पर करेंगे आराम
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शमर जोसेफ को पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। यही कारण है कि वो आईएलटी (ILT) T20 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट में वो दुबई कैपिटल्स की टीम में शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद पर उनके जूते में लग गई थी। लेकिन उस वक्त पैर में कोई फैक्चर नहीं दिखा था। इस बाद मैच के चौथे दिन वो दर्द में दिखे थे।
इस सीरीज के बाद शमर जोसेफ को ILT 20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलने जाना था, लेकिन इस चोट के बाद अब वो अपने घर लौटेंगे। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से जोसेफ के पास दुनियाभर में खेली जाने वाली लीग में ऑफर्स की कमी नहीं है। शमर ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट लिया। इसके अलावा पहली ही पारी में कुल पांच विकेट लिए थे। इस मैच में कमाल के प्रदर्शन के लिए शमर जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।
ये भी पढ़ें: टेनिस बॉल लेकर से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर, जानिए कौन हैं ऐतिहासिक जीत के हीरो शमर जोसेफ
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on