Josh Hazlewood: फिर से चोटिल हुए जोश हेजलवुड, हो सकते हैं बची हुई सीरीज से बाहर
Josh Hazlewood: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हुए हैं।
Josh Hazlewood: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हुए हैं। अब ऐसी संभावना है कि हेजलवुड (Josh Hazlewood) बची हुई टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। वहीं मंगलवार की सुबह को वार्म-अप करते समय हेजलवुड (Josh Hazlewood) की पिंडली में खिंचाव आ गया था। इसके चलते हुए उन्होंने चौथे दिन मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी।
हेजलवुड की पिंडली में आया खिंचाव :-
मेडिकल स्कैन के बाद जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की दाहिनी पिंडली में खिंचाव की पुष्टि हुई है। वहीं अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि, “हमारे स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की पिंडली में खिंचाव आ गया है।
जिसके कारण वह (Josh Hazlewood) ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे।” अब उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को आगे मौका मिल सकता है। इस तेज गेंदबाज ने पिंक बॉल टेस्ट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
कैसा रहा Josh Hazlewood का प्रदर्शन :-
ब्रिसबेन में खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट में चोटिल होने से पहले हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने खेल के तीसरे दिन केवल 5 ओवर फेंके थे। इसमें उन्होंने तब भारतीय दिग्गज विराट कोहली का विकेट हासिल किया था।
इसके बाद फिर टेस्ट के चौथे दिन वह अपने पहले ओवर में ही काफी असहज नजर आए थे। इसके अलावा इस मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 3 पारियों में 13.17 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। इससे पहले अपनी चोट के चलते ही वह एडिलेड में खेले गए पिछले टेस्ट को नहीं खेल पाए थे।
ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ की ओर अग्रसर :-
इससे पहले टेस्ट के चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए थे। वहीं इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में फॉलो-ऑन टालने में सफलता हासिल की।
भारत के लिए स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने 77 रन और केएल राहुल ने 84 रनों के रूप में अर्धशतक लगाए। इस समय क्रीज पर फिलहाल आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) मौजूद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।