Josh Hazlewood: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भारत के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए
Josh Hazlewood: 22 नवंबर से भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। कंगारू टीम ने तो पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है।
Josh Hazlewood: 22 नवंबर से भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। कंगारू टीम ने तो पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है। वहीं इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। तभी तो ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) से बचके रहना होगा। आइए ऐसे में अब भारत के खिलाफ उनके आंकड़े जानते है।
भारत के खिलाफ कैसे है Josh Hazlewood के आंकड़े :-
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने पहला मुकाबला साल 2014 में खेला था। इसके अलावा इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज (Josh Hazlewood) ने भारतीय टीम के खिलफ 15 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 28 पारियों में 26.94 की शानदार औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने इस दौरान भारत के खिलाफ 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिए है। वहीं इसी बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/67 का रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के 71 विकेट के बाद हेजलवुड ने अपने सबसे ज्यादा विकेट भारतीय टीम के खिलाफ ही लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया धरती पर शानदार हैं हेजलवुड के आंकड़े :-
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 39 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 73 पारियों में 23.05 की शानदार औसत के साथ 162 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी धरती पर खेलते हुए 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
इसी बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/70 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया की धरती के बाद हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने सबसे ज्यादा 52 विकेट इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए लिए है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी। उसमें जोश हेजलवुड ने खेलते हुए 19.35 की शानदार औसत के साथ 17 विकेट लिए थे।
काफी शानदार फॉर्म में हैं हेजलवुड :-
साल 2024 में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इन टेस्ट मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 10 पारियों में 13.68 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। वहीं इस साल खेलते हुए उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए है। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/31 विकेट का रहा है।
इसके अलावा साल 2023 में भी हेजलवुड (Josh Hazlewood) के आंकड़े कमाल के रहे थे। तब उस साल खेलते हुए उन्होंने 7 मैच की 13 पारियों में 26.03 की औसत से 27 विकेट लिए थे। उस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/57 विकेट का रहा था।
हेजलवुड का टेस्ट करियर :-
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में भारतीय टीम के खिलाफ ही खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 70 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 70 मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 132 पारियों में 24.82 की औसत से 273 विकेट भी लिए हैं।
वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल और 10 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। इसी बीच खेलते हुए उनका (Josh Hazlewood) टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/67 का रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जोश हेजलवुड ने 112 टेस्ट मैच में 418 विकेट भी लिए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।