Karun Nair: करुण नायर के तूफान में उड़ गई मैंगलोर की टीम, मात्र इतने गेंदों में ठोक दिया शतक
19 अगस्त को मैसूर और मैंगलोर के बीच खेले गये मुकाबले में करुण ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगा दिया।
Karun Nair Played Explosive Innings
कर्नाटका क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित महाराजा टी20 लीग में करुण नायर का बल्ला खूब गरज रहा है। अपनी जबरजस्त और आक्रामक बल्लेबाजी के कारण नायर एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं।
19 अगस्त को मैसूर और मैंगलोर के बीच खेले गये मुकाबले में करुण ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगा दिया। इस पारी के बदौलत नायर ने अपनी टीम को जीत भी दिलाई बल्कि आईपीएल 2025 और भारतीय टीम में अपनी वापसी का दमदार उम्मीदवारी भी पेश की है।
नायर का तूफानी शतक
मैसूर की तरफ से खेलते हुए करुण नायर ने मात्र 48 गेंदों में 13 चौकों और 9 शानदार छक्कों की मदद से 124 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दम पर उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 226 रन बनाए। जबाब में मैंगलोर की टीम 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी और मैसूर को विजेडी मेथड से 27 रनों से विजेता घोषित किया गया।
विजेडी मेथड डीएलएस मेथड के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि करुण नायर ने पिछले मुकाबले में भी 35 गेंदों पर 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
KARUN NAIR SHOW AT CHINNASWAMY STADIUM. 🥶
– 124* runs from just 48 balls including 13 fours & 9 sixes in the Maharaja Trophy by the Captain. 🤯 🔥 pic.twitter.com/ViJ2LnL0mN
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2024
क्या हो पाएगी आईपीएल में वापसी
करुण नायर (Karun Nair) एक अनुभवी बल्लेबाज हैं लेकिन घरेलु क्रिकेट में अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें न ही राष्ट्रीय टीम में मौका मिल रहा है और न ही आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल पा रहा है। बता दें कि आईपीएल 2024 की नीलामी में करुण नायर अनसोल्ड थे लेकिन अब जिस तरह से वों बल्लेबाजी कर रहे है उसे देखकर इस बार उनका आईपीएल में जबरजस्त वापसी देखने को मिल सकता है।
दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं नायर
दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर चुके करुण नायर (Karun Nair) ने आईपीएल में अब तक कुल 76 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 10 अर्धशतक लगाते हुए 1496 रन बनाए हैं।
इसके अलावा करुण नायर (Karun Nair) भारतीय क्रिकेट के ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है इसके बावजूद राष्ट्रीय टीम से उन्हें सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला वहीं वनडे में उन्हें मात्र 2 मैच खेलने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें:–Samoa vs Vanuatu: डेरियस विसर ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड, जड़ दिए एक ही ओवर में 39 रन