Here Is The List Of Top 5 Batsman With Most Runs In An Over In T20Is
हाल ही में वानुआतु के गेंदबाज नलिन निपिको ने सामोआ के खिलाफ खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपने एक ओवर में 39 रन खर्च किए। हालांकि, उस ओवर में गेंदबाज ने 3 नो बॉल भी फेंकी, जबकि बल्लेबाज ने उस ओवर में 6 छक्के लगाए और अपने बल्ले से 36 रन बटोरे। हालांकि, सामोआ के बल्लेबाज ने इसी के साथ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कई दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी कर ली।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जब भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाती है, तो लोगों के ज़ेहन में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम सबसे पहले आता है। उनके नाम एक ओवर में 6 छक्कों के साथ 36 रन बनाने का रिकॉर्ड था, लेकिन बाद में कई बल्लेबाजों ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, लेकिन कोई भी उनके रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका। यहाँ हम आपको टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5. रियान बर्ल (Ryan Burl) – 34 रन

जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज रियान बर्ल (Ryan Burl) हमेशा से ही अपनी टीम के गेमचेंजर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 02 अगस्त 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए एक टी20 मुकाबले में स्पिनर नसुम अहमद के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की बदौलत 34 रन (6, 6, 6, 6, 4, 6) बटोरे थे। उस मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 रनों से जीत मिली थी और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की थी।
4. दीपेंद्र सिंह ऐरी (Deependra Singh Airee) – 36 रन

नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Deependra Singh Airee) ने 13 अप्रैल 2024 को क़तर के खिलाफ अल अमीरात में खेले गए मुकाबले में कामरान खान के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे और अपने खाते में 36 रन जोड़े थे। यह दूसरी बार था, जब ऐरी ने युवराज के रिकार्ड्स की बराबरी की थी या उसे तोड़ा था। दरअसल, इससे पहले उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ मात्र 10 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
3. किरोन पोलॉर्ड (Kieron Pollard) – 36 रन

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलॉर्ड (Kieron Pollard) का नाम भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दर्ज है। पोलॉर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में गेंदों पर रनों की पारी खेली थी। उस मुकाबले में उन्होंने अकीला धनंजय के खिलाफ एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे और 36 रन बटोरे थे। बता दें कि, धनंजय ने उस मुकाबले में अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक भी ली थी और उनके तीसरे ओवर में पोलॉर्ड ने उनकी स्पेल को पूरी तरह से खराब कर दिया था।
2. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) – 36 रन

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए मुकाबले में 16 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और अपनी टीम को रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। युवराज ने उस मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे और 36 रन (6, 6, 6, 6, 6, 6) बटोरे थे। उस ओवर में गेंदबाज ने एक भी अतिरिक्त रन नहीं खर्च किए थे।
1. डेरियस विसर (Darius Visser) – 36 रन

सामोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर (Darius Visser) एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। दरअसल, 20 अगस्त 2024 को वानुआतु के खिलाफ आपिया में खेले गए मुकाबले में विसर ने 62 गेंदों पर 132 रनों की विस्फोटक पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
https://twitter.com/SportzOnX/status/1825752189710774526?s=19
डेरियस विसर की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सामोआ ने 174 का स्कोर बनाया और 10 रन स्व जीत भी दर्ज की। इस मुकाबले में विसर नलिन निपिको द्वारा फेंके गए 15वें ओवर में 6 छक्के जड़कर व्यक्तिगत रूप से 36 रन बनाए। हालांकि, उस ओवर में गेंदबाज ने 3 नो बॉल भी फेंकी थी और कुल 39 रन (6, 6, 6, nb, 6, 0, nb, nb6, 6) खर्च किए थे, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे महंगा ओवर भी है।