Kuldeep Yadav: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाने वाला है। इसमें अब भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इसके अलावा दूसरे मैच में भारतीय टीम में बदलाव की संभावना है। इस टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को टीम में मौका मिल सकता है। आइए कुलदीप के इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने खेले हैं 6 टेस्ट :-

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अभी तक 6 टेस्ट खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 22.28 की गेंदबाजी औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 72 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। जबकि उन्होंने इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2024 में धर्मशाला के मैदान पर खेला था।
कुलदीप ने इंग्लैंड में खेला है केवल 1 टेस्ट मैच :-
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की धरती पर केवल एक ही मैच खेला है। इसमें उनको कोई भी विकेट नहीं मिला था। यह मैच उन्होंने साल 2018 में लॉर्ड्स में खेला था। तब उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 44 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया था।

इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय धरती पर खेलते हुए उन्होंने 5 मैचों में 20.19 की गेंदबाजी औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं। तब उन्होंने इंग्लैंड की टीम के विरुद्ध अपना इकलौता 5 विकेट हॉल धर्मशाला में लिया था।
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाजों के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन :-

कुलदीप यादव ने जो रूट के खिलाफ खेलते हुए 7 पारियों में गेंदबाजी की है। तब वह उनके खिलाफ 55 रन बना पाए हैं। इस बीच कुलदीप ने उनको सिर्फ 1 बार आउट किया है। जबकि बेन स्टोक्स ने भी कुलदीप यादव की 97 गेंदों का सामना किया है। तब वह केवल 57 रन ही बना पाए हैं। जबकि कुलदीप यादव ने उनको 3 बार आउट भी किया है।
कुलदीप का टेस्ट करियर :-
इसके अलावा कुलदीप यादव को जितनी सफलता टी-20 और वनडे क्रिकेट में मिली है। उतनी उनको टेस्ट मैच में नहीं मिली है। वह अभी तक भारत की तरफ से केवल 13 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 22.16 की गेंदबाजी औसत के साथ 56 विकेट लिए हैं। वहीं इस बीच उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। जबकि भारत में खेलते हुए उन्होंने 23.39 की गेंदबाजी औसत के साथ 38 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने विदेशों में 19.55 की गेंदबाजी औसत से 18 विकेट लिए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।