Izzy Sharp Replaced Lauren Down in New Zealand vs Sri Lanka Women’s ODI Series 2025: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच में बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार बल्लेबाज लॉरेन डाउन (Lauren Down) पीठ में चोट के चलते बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गई हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह 20 साल की अनकैप्ड खिलाड़ी इज़ी शार्प (Izzy Sharp) को टीम में शामिल किया है।
पहले वनडे में लगी थी लॉरेन डाउन को चोट
लॉरेन डाउन को सीरीज के पहले वनडे में नेपियर में खेलते समय पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद वह समय पर रिकवरी नहीं कर पाईं, जिसके चलते उन्हें बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच बेन सॉयर ने डाउन के बाहर होने पर कहा, “हम सभी लॉरेन के बाहर होने से निराश हैं। दुर्भाग्यवश, चोटें खेल का हिस्सा हैं और हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। इज़ी के लिए यह शानदार मौका है और हम नेल्सन में उनके टीम से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं।”
लॉरेन डाउन ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 35 वनडे मैचों में 16.75 की औसत से 486 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। महिला वनडे क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 90 रनों की रही है।
इज़ी शार्प को मिला पहली बार मिला वनडे टीम में मौका
इज़ी शार्प को पहले सिर्फ टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा एम्मा ब्लैक (Emma Black) भी शनिवार को टीम से जुड़ेंगी, जो तीसरे वनडे में हन्ना रोव (Hannah Rowe) की जगह खेलेंगी।
कई बड़ी खिलाड़ी हैं श्रीलंका वनडे सीरीज से अनुपस्थित
न्यूजीलैंड महिला टीम इस सीरीज में अपनी कई अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझ रही है। टीम की स्टार ऑलराउंडर और कप्तान सोफी डिवाइन ब्रेक पर हैं, जिसकी वजह से वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा, तेज गेंदबाज मॉली पेनफोल्ड और ऑलराउंडर हेले जेनसेन चोट के चलते बाहर हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम के संतुलन पर बड़ा असर डाल सकती है। वहीं, अब लॉरेन डाउन की चोट के कारण टीम को और झटका लगा है, जिससे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइनअप कमजोर हो गई है।
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड महिला वनडे टीम 2025
सुजी बेट्स, ईडन कार्सन, इज़ी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पॉली इंग्लिस, फ्रैन जोनस, जेस केर, एम्मा मैकलियोड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव, इज़ी शार्प, एम्मा ब्लैक (सिर्फ तीसरे मैच के लिए)।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।