Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट की चैंपियन बनी सदर्न सुपरस्टार्स

Legends League Cricket: सदर्न सुपरस्टार्स ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में सुपर ओवर में कोणार्क सूर्य ओडिशा को हराकर लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का खिताब जीत लिया है।

Google News Sports Digest Hindi

Legends League Cricket: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (Legends League Cricket) में हुए फाइनल मुकाबले में सदर्न सुपरस्टार्स ने कोणार्क सूर्य ओडिशा को हरा दिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला गया था। इस (Legends League Cricket) फाइनल मुकाबले में कोणार्क सूर्य ओडिशा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जबकि टॉस को हारने के बाद सदर्न सुपरस्टार्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला।

Legends League Cricket सदर्न सुपरस्टार्स ने बनाए 164 रन :-

इस फाइनल मुकाबले में सदर्न सुपरस्टार्स के लिए बल्लेबाज श्रीवात्स गोस्वामी और मार्टिन गप्टिल पारी की शुरुआत करने के लिए आए। वहीं इस (Legends League Cricket) मुकाबले में गोस्वामी कोई भी रन बनाए बिना ही दिवेश पाठानिया का शिकार बने। इसके बाद फिर हैमिल्टन मसाकाद्जा क्रीज पर आए। उन्होंने गप्टिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े।

hamilton masakadza
image source vis getty images

इसके बाद फिर मार्टिन गप्टिल 25 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिर मसाकाद्जा और पवन नेगी ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। वहीं मसाकाद्जा ने इस (Legends League Cricket) फाइनल मुकाबले में 58 गेंदों में 83 रन बनाए। जबकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज पवन नेगी ने 24 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।

irfan pathan
image source vis getty images

इसके अलावा सदर्न सुपरस्टार्स के बल्लेबाज चतुरंगा डी सिल्वा ने 8 गेंदों में 9 रन बनाए। इन सभी बल्लेबाजों के चलते हुए सदर्न सुपरस्टार्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं इस (Legends League Cricket) मुकाबले में कोणार्क सूर्य ओडिशा की तरफ से गेंदबाज दिलशान मुनावीरा ने अपने 3 ओवर के स्पेल में केवल 9 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि दिवेश पाठानिया ने 19 रन देकर एक विकेट और इरफ़ान पठान ने भी 22 रन देकर 1 बल्लेबाज को आउट किया।

Legends League Cricket यूसुफ पठान ने खेली आतिशी पारी :-

सम्बंधित खबरें

जब कोणार्क सूर्य ओडिशा की टीम इन 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई तो उनकी पारी की शुरुआत करने के लिए बल्लेबाज रिचर्ड लेवी और दिलशान मुनावीरा क्रीज पर आए। इस (Legends League Cricket) मुकाबले में खेलते हुए बल्लेबाज मुनावीरा ने 9 गेंदों में 11 रन बनाए। इसके अलावा लेवी ने 11 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली।

yusuf pathan
image source vis getty images

वहीं इस (Legends League Cricket) मुकाबले में केविन ओ’ब्रायन ने भी 24 गेंदों में 17 रन जोड़े। वहीं इसके बाद फिर इस फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से यूसुफ पठान का जलवा देखने को मिला। इस फाइनल मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने 38 गेंदों में 85 रनों की आतिशी पारी खेली। और इस मुकाबले को खेल की आखिरी गेंद तक पहुंचाया।

Southern Superstars win match
image source vis getty images

वहीं जब कोणार्क सूर्य ओडिशा की टीम को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। तब यूसुफ केवल एक रन बना सके और रन आउट हो गए। जिसके चलते हुए कोणार्क सूर्य ओडिशा टीम ने भी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बनाए। जबकि सदर्न सुपरस्टार्स के लिए गेंदबाज हामिद हसन ने 28 रन देकर 2 विकेट और अब्दुर रज्जाक ने भी 31 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा चतुरंगा डी सिल्वा ने 19 रन देकर 2 विकेट और पवन नेगी ने भी 32 रन देकै 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

Legends League Cricket सुपर ओवर का हाल :-

जब यह फाइनल मैच टाई हो गया तो मुकाबला फिर सुपर ओवर में चला गया। इस सुपर ओवर में कोणार्क सूर्य ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी की। तब यूसुफ पठान और इरफान पठान ने कोणार्क सूर्य ओडिशा के लिए बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में 14 रन बनाए। इस सुपर ओवर में यूसुफ का एक छक्का और रिचर्ड लेवी के बल्ले से निकला एक चौका शामिल था।

martin guptil
image source vis getty images

वहीं जब इन 14 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सदर्न सुपरस्टार्स की टीम आई तो उनकी तरफ से मार्टिन गप्टिल और पवन नेगी बल्लेबाजी करने के लिए आए। इस सुपर ओवर में गप्टिल ने पहली दो गेंदों में लगातार दो छक्के लगाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इसके बाद फिर दिवेश पाठानिया ने गप्टिल का विकेट लिया। इसके बाद फिर सदर्न सुपरस्टार्स ने 5 गेंदों में ही इस (Legends League Cricket) लक्ष्य हासिल कर लिया।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More