वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की सूची

यहाँ हम आपको 1974 से लेकर अब तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की सूची बताने जा रहे हैं।

1974 से लेकर अब तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की सूची यहाँ देखें।

भारतीय टीम ने क्रिकेट इतिहास में अपना पहला वनडे अन्तर्राष्ट्रीय मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हैडिंग्ले में खेला था। उस मैच में अजीत वाडेकर ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और उनकी टीम को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत के पहले कप्तान अजीत वाडेकर की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो मुकाबले खेले और उन्हें दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

वाडेकर वनडे क्रिकेट में उन चार भारतीय कप्तानों में से एक हैं, जिन्हें एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई। इस सूची में उनके साथ गुंडप्पा विश्वनाथ, सैयद किरमानी और मोहिंदर अमरनाथ का नाम भी शामिल है, जिन्होंने एक-एक मैच में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की है।

हालाँकि, वाडेकर, विश्वनाथ और किरमानी तीनों को कप्तानी करते हुए हार देखने को मिला, लेकिन बतौर कप्तान अमरनाथ के करियर का एकमात्र मैच नो रिजल्ट रहा था।

सम्बंधित खबरें

MS Dhoni के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड

MS Dhoni
MS Dhoni

भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 200 वनडे मैचों में कप्तानी की और 110 मुकाबलों में जीत हासिल की। उनके अलावा, इस सूची में मोहम्मद अजहरुद्दीन (174 मैच) और सौरव गांगुली (146 मैच) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आते हैं।

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की सूची

क्रम नाम वर्ष मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट जीत %
1 अजीत वाडेकर 1974 2 0 2 0 0 0
2 एस. वेंकटराघवन 1975–1979 7 1 6 0 0 14
3 बिशन सिंह बेदी 1975–1978 4 1 3 0 0 25
4 सुनील गावस्कर 1980–1986 37 14 21 0 2 40
5 गुंडप्पा विश्वनाथ 1980 1 0 1 0 0 0
6 कपिल देव 1982–1992 74 40 32 0 2 56
7 सैयद किरमानी 1983 1 0 1 0 0 0
8 मोहिंदर अमरनाथ 1984 1 0 0 0 1
9 रवि शास्त्री 1986–1991 11 4 7 0 0 36
10 दिलीप वेंगसरकर 1987–1988 18 8 10 0 0 44
11 कृष्णमाचारी श्रीकांत 1989–1990 13 4 8 0 1 33
12 मोहम्मद अजहरुद्दीन 1989–1999 174 90 76 2 6 54
13 सचिन तेंदुलकर 1996–1999 73 23 43 1 6 35
14 अजय जडेजा 1997–1999 13 8 5 0 0 62
15 सौरव गांगुली 1999–2005 146 76 65 0 5 54
16 राहुल द्रविड़ 2000–2007 79 42 33 0 4 53
17 अनिल कुंबले 2001 1 1 0 0 0 100
18 वीरेंद्र सहवाग 2003–2011 12 7 5 0 0 58
19 एमएस धोनी 2007–2018 200 110 74 5 11 60
20 सुरेश रैना 2010–2014 12 6 5 0 1 54
21 गौतम गंभीर 2010–2011 6 6 0 0 0 100
22 विराट कोहली 2013–2021 95 65 27 1 2 70
23 अजिंक्य रहाणे 2015 3 3 0 0 0 100
24 रोहित शर्मा** 2017– 48 34 12 1 1 73
25 शिखर धवन 2021–2022 12 7 3 0 2 70
26 केएल राहुल 2022–2023 12 8 4 0 0 66
27 हार्दिक पांड्या 2023 3 2 1 0 0 67

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More