LPL 2024: जाफना किंग्स ने लंका प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन का खिताब जीत लिया है। इस बार लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला गया था। यह फाइनल मुकाबला गाले टाइटंस और जाफना किंग्स के टीमों के बीच खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में गाले टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर कुल 184 रन बनाए थे।

LPL 2024 इसके अलावा इस फाइनल मुकाबले में जाफना किंग्स को बनाने के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला था। जब इस लक्ष्य को बनाने के लिए जाफना किंग्स की टीम मैदान पर आई तो उन्होंने इस लक्ष्य को केवल 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस फाइनल मुकाबले को जाफना किंग्स की टीम ने केवल एक विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इसके अलावा लंका प्रीमियर लीग का यह 5वां सीजन खेला गया था। जाफना किंग्स ने चौथी बार इस खिताब को जीता है।
LPL 2024 भानुका ने खेली विस्फोटक पारी :-
LPL 2024 लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में जाफना किंग्स की टीम ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जबकि इस मुकाबले में टॉस को हारकर गाले टाइटंस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। इस फाइनल मुकाबले में जब गाले टाइटंस की टीम बल्लेबाजी करने आई तो उनकी शुरुआत काफी खराब रही।

LPL 2024 इस फाइनल मुकाबले में गाले टाइटंस के सलामी बल्लेबाज डिकवेला केवल 5 रन और एलेक्स हेल्स भी केवल 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। गाले टाइटंस के इन दोनों बल्लेबाजों को जाफना किंग्स के गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने ही आउट किया। इस मुकाबले में जल्दी विकेट गिरने के चलते ही गाले टाइटंस की टीम का स्कोर पावरप्ले के बाद केवल 21 रन ही था।

LPL 2024 इसके बाद क्रीज पर आए बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस फाइनल मुकाबले में राजपक्षे ने केवल 21 गेंद पर ही अपना अर्धशतक जड़ दिया। तभी तो इस मुकाबले में उन्होंने कप्तान चरिथ असलंका के खिलाफ 28 रन बना डाले थे। इसके बाद इस मुकाबले में गाले टाइटंस के लिए निचलेक्रम का कोई भी बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सका था। इस मुकाबले में राजपक्षे ने 34 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टिम सिफर्ट ने भी 37 गेंद पर 47 रन बनाए।
LPL 2024 रूसो और मेंडिस ने जोड़े 185 रन :-
LPL 2024 इस फाइनल मुकाबले में जब इन 185 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए जाफना किंग्स के बल्लेबाज मैदान पर आए तो पारी की पहली ही गेंद पर उनकी टीम को बड़ा झटका लग गया। इस मुकाबले में गाले टाइटंस के गेंदबाज ड्वेन प्रेटोरियस ने जाफना किंग्स के बल्लेबाज पथुम निसांका को खाता भी नहीं खोलने दिया और आउट कर दिया।

LPL 2024 इस विकेट के बाद फिर इस फाइनल मुकाबले में गाले टाइटंस के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद जाफना किंग्स के बल्लेबाज कुसल मेंडिस और राइली रूसो ने गाले टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोनों बल्लेबाजों ने गाले टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई लगाई। इस मुकाबले में पावरप्ले ख़त्म होने के बाद जाफना किंग्स का स्कोर 63 रन था।
LPL 2024 इस फाइनल मुकाबले में राइली रूसो ने 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि कुसल मेंडिस ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही जाफना किंग्स की टीम का स्कोर 9वें ओवर में ही 100 के पार पहुंच गया था। इसके बाद राइली रूसो ने इस फाइनल मुकाबले में 50 गेंदों पर अपना 8वां टी20 शतक पूरा कर लिया।
LPL 2024 वहीं इसके बाद उन्होंने 16वें ओवर में ही अपना विनिंग शॉट लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। इस फाइनल मुकाबले राइली रूसो ने केवल 53 गेंदों में ही 106 रन बना डाले। इस शतकीय पारी में रूसो ने 9 चौके और 7 छक्के लगाए। इसके अलावा कुसल मेंडिस ने भी केवल 40 गेंद पर 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
ये भी पढ़ें: भारत ने यूएई को 78 रनों से दी मात, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
1 Comment
Pingback: England vs West Indies: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराया, 3 मैचों की सीरीज में ली 2-0 की