MI vs RCB, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इस सीजन में मुंबई को 4 मैचों में से केवल अभी तक एक मुकाबले ही जीत मिली है। और 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है। जबकि हम बात करे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तो बेंगलुरु की टीम ने अभी रक् 5 मुकाबलों में से केवल 4 मैच हारे है और एक मैच में टीम को जीत मिली है। बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है। अब इस मैच में जीत को लेकर दोनों टीमों के कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीम इस मैच को जीत कर पॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी।
अभी तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 32 मुकाबले खेले गए है। जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केवल 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। अभी तक खेले गए मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभी तक बेंगलुरु का हाईस्कोर 235 रन है।
जबकि बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस का हाई स्कोर 213 रन है। लेकिन यहाँ एक बात ये याद रखने की है कि दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में से पिछले 5 मैचों में से 4 मुकबलों में बेंगलुरु को जीत मिली है , जबकि एक मुकाबले में मुंबई को जीत मिली थी।
अब बात करे हम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। इस पिच पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है। तभी तो इस स्टेडियम पर आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगे है। इस पिच पर फ़ास्ट बोलरों को काफी मदद मिलती है और स्पिनर्स की काफी कुटाई होती है।
इन दोनों टीमों में कई ऐसे धाकड़ बल्लेबाज है जो अगर चल गए तो अपनी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकते है। इस लिए आज का मैच यहाँ पर हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है। यहाँ पर पहली पारी का औसत स्कोर 169 रन है। मुंबई इंडियन के लिए इस मैदान पर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 574 रन बनाये है। वहीँ बात करे हम बेंगलुरु की तो इस मैदान पर विराट कोहली ने इस टीम के लिए सबसे ज्यादा 852 रन बनाये है।
अब हम बात करते है आज के इस हाई वोल्टेज मैच की तो दोनों ही टीमें एक दूसरे के सामने मैच को जीतना चाहेंगी। आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन यह हो सखी है।
मुंबई और बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11 :
MI की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल.
RCB की संभावित प्लेइंग 11 : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हिमांशु शर्मा.
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: IPL 2024: Can Lucknow Super Giants bet on Rohit Sharma for the year 2025?