Mohammad Amir: IPL की चमक-धमक हर क्रिकेटर को अपनी तरफ खींचती है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलना हर प्लेयर का सपना होता है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ये सपना सिर्फ एक ख्वाब बनकर रह गया है। लंबे वक्त से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को IPL में हिस्सा नहीं लेने दिया गया है। लेकिन अब पाकिस्तान के एक पूर्व तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने IPL में खेलने की इच्छा साफ तौर पर जता दी है।
आमिर बोले IPL में खेलने का मौका मिला तो PSL नहीं खेलूंगा

क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से PSL 2025 खेल रहे आमिर ने एक पॉडकास्ट में दो टूक जवाब देते हुए कहा, “अगर मुझे IPL और PSL में से किसी एक को चुनना पड़े, और मैं दोनों के लिए एलिजिबल हो जाऊं, तो मैं IPL को ही चुनूंगा।”
आमिर का ये बयान पाकिस्तान में काफी चर्चा में है। कुछ लोग इसे देश के खिलाफ बता रहे हैं, लेकिन क्रिकेट की भाषा में देखा जाए तो ये सिर्फ एक खिलाड़ी का अपने करियर को बेहतर बनाने का फैसला है।
ब्रिटिश पासपोर्ट बना सकता है IPL में एंट्री की चाबी
फिलहाल आमिर पाकिस्तान के नागरिक हैं, इसलिए IPL में उनका खेलना नामुमकिन है। मगर इस कहानी में ट्विस्ट ये है कि आमिर की पत्नी नरजिस खातून ब्रिटिश नागरिक हैं और आमिर को भी उम्मीद है कि अगले साल तक उन्हें यूके की नागरिकता मिल जाएगी।
एक शो में उन्होंने खुलासा किया था कि, IPL 2026 में खेलने के लिए वो पूरी तरह एलिजिबल हो सकते हैं। ब्रिटिश पासपोर्ट मिलते ही आमिर एक विदेशी खिलाड़ी की तरह IPL में एंट्री कर सकते हैं, क्योंकि IPL में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए कोई बैन नहीं है।
RCB और विराट कोहली के साथ खेलने की ख्वाहिश
मोहम्मद आमिर की IPL को लेकर दीवानगी इतनी है कि उन्होंने अपनी फेवरेट टीम और खिलाड़ी का भी नाम ले लिया। उन्होंने कहा कि, “मैं विराट कोहली को बहुत पसंद करता हूं और RCB के लिए खेलना चाहता हूं।” अगर उनका सपना सच हुआ तो IPL 2026 में आमिर विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते दिख सकते हैं। ये फैंस के लिए किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होगा। आमिर ने भी यही वजह बताई कि IPL में खेलना उनके करियर के लिए फायदेमंद हो सकता है।
MOHAMMAD AMIR WILL PLAY IPL .Mohammad Amir confirms he'll be eligible to play in the IPL from 2026. @iamamirofficial pic.twitter.com/86laeN2RXx
— Ankit Rawat 45 (@ankitrwtt045) March 8, 2025
जुगाड़ सही चला तो IPL 2026 में दिख सकते हैं आमिर
मोहम्मद आमिर का IPL खेलने का सपना अब कल्पना नहीं बल्कि एक रियलिस्टिक प्लान लगता है। अगर अगले साल तक वो ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल कर लेते हैं, तो IPL के दरवाज़े उनके लिए खुल सकते हैं। उनकी काबिलियत और एक्सपीरियंस को देखते हुए कोई भी फ्रेंचाइज़ी उन पर दांव लगाने से पीछे नहीं हटेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।