Most Ducks in International Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अक्सर हमें कई नई-नई चीजें देखने को मिलती रहती हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर कौन आउट हुआ है, अगर यह सवाल आपसे पूछ लिया जाए तो शायद ही किसी को पता हो। अभी हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो डग आउट के शिकार हुए।

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी वर्ल्ड कप में दो बार डग आउट का शिकार हुए। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 में गोल्डन डक का शिकार हुए। इस शून्य के साथ ही कोहली भारत के लिए शून्य पर आउट होने वाले टॉप थ्री बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Most Ducks in International Cricket: मुथैया मुरलीधरन टॉप पर
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी की बात करें तो यह अनचाहा रिकार्ड श्रीलंका के महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 59 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
इसके बाद दूसरा नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्स का नाम आता है जो ऑल ओवर 54 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका के सनत जयसूर्या का नाम आता है जो 53 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में शून्य पर आउट होने वाले टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा (143 पारी, 12 बार)
केएल राहुल (68 पारी, 5बार)
विराट कोहली (109 पारी, 5 बार)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य पर आउट होने वाले टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली (580 पारी, 35 बार)
सचिन तेंदुलकर (782 पारी, 34बार)
रोहित शर्मा (488 पारी, 33 बार)
Most Ducks in International Cricket: सनत जयसूर्या
श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सारे रन बनाए हैं अपनी टीम के लिए खेलते हुए सनत जयसूर्या के नाम बहुत सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं।

इस महान खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में इस लिस्ट में शामिल हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 53 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
Most Ducks in International Cricket: कोर्टनी वाल्स
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों में शुमार कोर्टनी वाल्स को भला कौन नहीं जानता है, इन्होंने अपनी टीम के लिए कई अहम मौकों पर अपनी आक्रामक गेंदबाजी के बल पर टीम को जीत दिलाया है।
इस खिलाड़ी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने कई सारे विकेट अपने नाम किए हैं। अगर शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने की बात करें तो इस कैरेबियाई गेंदबाज का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। इन्होंने अपने ऑल ओवर करियर में कुल 54 बार शिकार हुए हैं।
Most Ducks in International Cricket: मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कारनामों से सबको हैरान किया। इस खिलाड़ी के नाम कई अनोखे कारनामे दर्ज हैं और विकेटो के मामलों में यह बादशाह कहे जाते हैं।

श्रीलंका के इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 59 बार आउट होने का अजीबो गरीब कारनामा किया है और इस लिस्ट में सबसे उपर बने हुए हैं।
1 Comment
Pingback: Women's Team Highest Score In T20 International: 5 महिला