Most Runs in Test cricket: टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट माना जाता है। क्यूंकि एक टेस्ट मैच को पूरा होने में 5 दिन का समय लगता है। मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। क्यूंकि उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना आज के समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल लगता है।
Most Runs in Test cricket मगर इस समय टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो अगर आने वाले समय में लगभग 4-5 सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेलता है तो शायद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ भी सकता है। अब यदि हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट देखें तो उसमें से 9 बल्लेबाज पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
Most Runs in Test cricket मगर इसी बीच एक बल्लेबाज ऐसा भी है जो अभी भी टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से सक्रीय है। वह खिलाड़ी और कोई नहीं है वो है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज जो रूट है। अब हम आपको उन सभी टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Most Runs in Test cricket टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज :-
10. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 11,814 रन :-

Most Runs in Test cricket महेला जयवर्धने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक है। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने साल 1997 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर में कुल 149 मुकाबले खेले थे। इन खेले गए मुकाबलों की 252 पारियों में उन्होंने कुल 11814 रन बनाए थे। इसमें उनके बल्ले से 34 शतक और 50 अर्धशतक भी
9. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) – 11,867 रन :-

शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे है। चंद्रपॉल ने साल 1994 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2015 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 164 मुकाबले खेले थे, जिसकी 280 पारियों में उनके बल्ले से 11867 रन निकले थे। इस दौरान चंद्रपॉल ने 30 शतक और 66 अर्धशतक भी लगाया था।
8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 11,953 रन :-

Most Runs in Test cricket ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज रहे है। ब्रायन लारा ने साल 1990 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2006 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 131 मुकाबले खेले थे, जिसकी 232 पारियों में उनके बल्ले से 11953 रन निकले थे। लारा ने अपने करियर में 400* रनों की रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 34 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाया था।
7. जो रूट (इंग्लैंड) – 12,008 रन :-

Most Runs in Test cricket जो रूट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एवं सबसे अनुभवी बल्लेबाज रहे है। जो रूट इस समय 7वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 144 मुकाबले खेले है। इन खेले गए मुकबलों की 163 परियों में उन्होंने कुल 12027 रन भी बनाए है। अभी तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।
6. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 12,400 रन :-

Most Runs in Test cricket कुमार संगकारा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे है। कुमार संगकारा ने साल 2000 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 134 मुकाबले खेले थे। इन खेले गए मुकाबलों की 233 पारियों में उन्होंने कुल 12400 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 38 शतक और 52 अर्धशतक लगाए है।
5. सर एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड) – 12,472 रन :-

Most Runs in Test cricket सर एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान रहे है। सर एलेस्टेयर कुक ने साल 2006 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने पूरे टेस्ट करियर में उन्होंने कुल 161 मुकाबले खेले थे। इन खेले गए मुकाबलों की 291 पारियों में उन्होंने 12472 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 57 अर्धशतक निकले थे।
4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन :-

Most Runs in Test cricket राहुल द्रविड़ भी भारत के पूर्व महान बल्लेबाज रहे है। राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में टेस्ट डेब्यू किया था और साल 2012 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 164 मुकाबले खेले थे। इन खेले गए मुकाबलों की 286 पारियों में उन्होंने 13288 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 63 अर्धशतक निकले थे। इसी दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (31258) गेंदें खेलने का रिकॉर्ड भी द्रविड़ के नाम ही दर्ज है।
3. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन :-

Most Runs in Test cricket जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रहे है। जैक्स कैलिस ने साल 1995 से लेकर साल 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेले है। उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 166 मुकाबले खेले थे। इन खेले गए मुकाबलों की 280 पारियों में उन्होंने 13289 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक और 58 अर्धशतक भी निकले थे।
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन :-

Most Runs in Test cricket रिकी पेंटिंग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान रहे है। रिकी पेंटिंग टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आते है। रिकी पेंटिंग ने साल 1995 से लेकर साल 2012 तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 168 मुकाबले खेले थे। इन खेले गए मुकाबलों की 287 पारियों में उन्होंने 13378 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक और 62 अर्धशतक भी निकले है।
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन :-

Most Runs in Test cricket सचिन तेंदुलकर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज रहे है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर आते हैं। सचिन ने साल 1989 से लेकर साल 2013 तक खेले गए अपने टेस्ट करियर में कुल 200 मुकाबले खेले थे। इन खेले गए मुकाबलों की 329 पारियों में उन्होंने 15921 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से कुल 51 शतक और 68 अर्धशतक भी निकले है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है।
ये भी पढ़ें: 3 एक्टर जो युवराज सिंह की बायोपिक में निभा सकते हैं मुख्य भूमिका