टी-20 में नंबर वन, वनडे में बुरा हाल, क्या कहता है सूर्य कुमार का रिकॉर्ड
एशिया कप के बाद आईसीसी विश्वकप 2023 का आयोजन होने वाला है। इसके लिए भी जल्द ही टीम का ऐलान होने वाला है। खबर आ रही है एशिया कप की तरह इसमें भी सूर्यकुामार यादव को स्कॉड में जगह दी जाएगी, लेकिन यहां पर भी उनके खेलने की कम ही संभावना जताई जा रही है।
वर्तमान समय में एशिया कप 2023 का आयोजन चल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की बात करें तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस कप के लिए टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। इसी कड़ी में एक नाम जो सबसे ज्यादा लिया जा रहा है वो सूर्य कुमार यादव का है। हांलाकि एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में सूर्य कुमार यादव को रखा तो गया है, लेकिन पाकिस्तान और नेपाल के साथ हुए मैच में सूर्य कुमार यादव प्लेइंग इलेवन में नहीं दिखाई दिए थे। एशिया कप के बाद आईसीसी विश्वकप 2023 का आयोजन होने वाला है। इसके लिए भी जल्द ही टीम का ऐलान होने वाला है। खबर आ रही है एशिया कप की तरह इसमें भी सूर्यकुामार यादव को स्कॉड में जगह दी जाएगी, लेकिन यहां पर भी उनके खेलने की कम ही संभावना जताई जा रही है।
अय्यर की हो चुकी है वापसी
वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव अब तक खुद को साबित करने में नाकामयाब रहे हैं। इससे पहले श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टीम में खूब मौके मिले, लेकिन इस दौरान वो मौका का सही फायदा नहीं उठा सके। इन सब के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप के दौरान पूरी बदली हुई नजर आ रही है। इस दौरान श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है। हांलाकि पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में वो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने मिडिल ऑर्डर में आकर रन बनाए और अपने आप को टीम में स्थापित करने के लिए मुहर लगाई। अब ऐसे में सूर्यकुमार यादव की टीम में जगह को लेकर काफी मुश्किलें देखी जा रही है।
वनडे में है बुरा हाल
यदि बात करें सूर्य कुमार यादव के वनडे करियर की तो अब तक उन्होंने 26 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान कुल 24 पारियों में सूर्यकुमार ने नाम कुल 511 रन दर्ज हैं। उनका औसत 24.33 का और 101.38 का स्ट्राइक रेट रहा। सूर्यकुमार यादव को स्पेशल रूप से टी-20 का बल्लेबाज माना जाता है। रिकॉर्ड भी ये ही कहता है। वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव टी-20 में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का ये रिकॉर्ड इसकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करता है। इस बात को खुद सूर्य कुमार यादव ने भी माना है कि अब तक उन्होंने वनडे फॉर्मेट में सही प्रदर्शन नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं जवागल श्रीनाथ
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।