NZ vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शनिवार को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। पहले ही दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली है। अब पाकिस्तान के पास केवल एक ही लक्ष्य है, क्लीन स्वीप से बचना।
इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। पहले वनडे में शतक जड़ने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्क चैपमैन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
पहले मैच में चमके थे चैपमैन

नेपियर में खेले गए पहले वनडे में चैपमैन ने 111 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली थी, जो उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के जड़े थे। हालांकि उसी मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ और वह दूसरे वनडे से भी बाहर रहे थे।
पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक रहा है निराशाजनक
अब तक सीरीज में पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप साबित हुई हैं। पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम 208 रनों पर सिमट गई और 84 रन से मुकाबला हार गई।
दूसरे वनडे में पाकिस्तान के बल्लेबाज 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सके। टॉप ऑर्डर से लेकर फिनिशर तक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। गेंदबाज़ों ने भी शुरुआती विकेट निकालने में नाकामी दिखाई, जिससे न्यूजीलैंड ने आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा किया।
टीम में हो सकते हैं बदलाव
क्लीन स्वीप से बचने के लिए पाकिस्तान कुछ बदलाव कर सकती है। खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और बेंच पर बैठे विकल्पों को आज़माने का मौका मिल सकता है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में पाकिस्तान आगे
वनडे इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 121 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 56 मैच जीते हैं। हालांकि मौजूदा फॉर्म और हालिया प्रदर्शन में कीवी टीम पाकिस्तान से कहीं आगे है।
टी-20 सीरीज भी गंवा चुका है पाकिस्तान

इस वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे पर कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही है, फिर भी घरेलू हालातों का उन्होंने बेहतर फायदा उठाया है।
क्या पाकिस्तान बचा पाएगा सम्मान?
अब देखना होगा कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान तीसरे और आखिरी वनडे में वापसी कर पाता है या नहीं। क्या चैपमैन की गैरहाज़िरी का फायदा पाकिस्तान उठा सकेगा, या न्यूजीलैंड क्लीन स्वीप करके दौरे का समापन करेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।