Danish Malewar Century in Ranji Trophy 2024-25 Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने पहले दिन 70 ओवरों तक तीन विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं। 21 वर्षीय दानिश मालेवर ने मुश्किल हालात में शानदार शतक जमाते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। मालेवर 119 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि करुण नायर 64 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली केरल टीम ने शुरुआत में विदर्भ के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया था, लेकिन मालेवर और नायर की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
विदर्भ की शुरुआत रही खराब
मैच की शुरुआत विदर्भ के लिए बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर एमडी निधीश ने पार्थ रेखाडे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद छठे ओवर में दरशन नलकंडे भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोर अभी 11 रन ही पहुंचा था कि ध्रुव शौरी 16 रन बनाकर विकेटकीपर मोहम्मद अजहरुद्दीन को कैच दे बैठे। इस तरह विदर्भ ने 12.5 ओवर में सिर्फ 24 रन के स्कोर पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे।
दानिश मालेवर ने खेली जिम्मेदार पारी, करुण नायर ने दिया साथ

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद विदर्भ पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन 21 वर्षीय दानिश मालेवर ने दबाव में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को उबरने का मौका दिया। उन्होंने करुण नायर के साथ चौथे विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदारी की। लंच तक स्कोर 81/3 था, जहां मालेवर 38 और नायर 24 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन संयम दिखाया और धीरे-धीरे रन गति को तेज किया।
दानिश मालेवर ने अपना अर्धशतक 104 गेंदों में पूरा किया और इसके बाद तेजी से रन बटोरना शुरू किया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी 168 गेंदों में पूरी की, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दूसरे छोर पर करुण नायर ने भी शानदार धैर्य दिखाते हुए 64 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी की बदौलत विदर्भ 200 रन के आंकड़े तक पहुंच सका।
केरल के गेंदबाजों की अच्छी शुरुआत, लेकिन फिर संघर्ष
केरल के गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया। एमडी निधीश ने अपने 16 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि ईडन एप्पल टॉम ने 18 ओवर में 63 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि, शुरुआती झटकों के बाद विदर्भ के बल्लेबाजों ने संभलकर खेला और केरल के गेंदबाजों को कोई और सफलता नहीं मिल सकी। जलज सक्सेना ने 13 ओवर में 43 रन दिए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। इसी तरह नेडुमनकुझी बेसिल और आदित्य सरवटे भी विकेट के लिए तरसते रहे।
विदर्भ की नजरें बड़े स्कोर पर
पहले दिन में 70 ओवरों तक विदर्भ ने 210/3 रन बना लिए हैं और दानिश मालेवर 124 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। करुण नायर भी 65 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। विदर्भ की कोशिश होगी कि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गँवाए स्कोर को 300 से पार पहुंचाया जाए, ताकि केरल पर दबाव बनाया जा सके। वहीं, केरल को वापसी करने के लिए जल्दी से जल्दी विकेट निकालने होंगे।
रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन दानिश मालेवर ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। 21 साल की उम्र में उन्होंने जबरदस्त परिपक्वता दिखाई और मुश्किल परिस्थितियों में शानदार शतक जड़ा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी पारी को कितना आगे तक ले जा सकते हैं और क्या विदर्भ इस मजबूत स्थिति को बड़े स्कोर में बदल कर पाएगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।