आईपीएल शुरु होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग की सभी फ्रेंचाईजी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। टीमों के कैंप में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी बीच कुछ खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दूसरी टीमों को चेतावनी देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। सभी टीमों अपने खिलाड़ी को आपस में बांटकर तैयारी कर रहे हैं। आईपीएल में दो बार चैंपियन टीम केकेआर भी इसमें पीछे नहीं है। उन्होंने अपनी टीम का आपस में एक मैच कराया। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह से बेहतरीन पारी खेली। दूसरी तरफ नितीश राणा और फिल साल्ट ने भी अपने तेवर दिखाए।
रिंकू सिंह ने दिखाया अपना अंदाज
कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा कराए गए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपना आक्रमक रवैया दिखाया। प्रैकिटिस मैच में उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए विस्फोटक अंदाज में 37 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइट रेट 200 से भी ज्यादा का रहा। बता दें कि पिछले सीजन में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ये ही कारण था कि उन्हें टीम इंडिया में भी डेब्यू करने का मौका मिला। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने कई बार अपने अंदाज का प्रदर्शन किया। ऐसे में इस बार एक बार फिर से प्रैक्टिस मैच में इस तरह की पारी खेलकर रिंकू सिंह ने आईपीएल की अन्य टीमों को साफ-साफ तौर पर चेतावनी दे दी है।
नितीश राणा और फिल साल्ट ने भी खेली दमदार पारी
आईपीएल 2024 में केकेआर को पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच 23 मार्च को ईर्डन गार्डन में खेलना है। इसलिए टीम का कैंप भी कोलकाता में ही चल रहा है। बता दें कि टीम ने आईपीएल से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अब उन्होंने खेलने से मना कर दिया है। इसके बाद फिल साल्ट को आनन फानन में अपनी टीम में शामिल किया गया। इस दौरान प्रैक्टिस मैच में फिल साल्ट ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए कुल 78 रन बनाए। दूसरी तरफ नितीश राणा की बात करें तो उन्होंने 30 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि पिछले साल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला था। अब वो इस साल उपकप्तानी करेंगे।
ये भी पढ़ें: क्या संजू सैमसन की सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आएंगे यशस्वी जायसवाल?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।