Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इसके चलते हुए अब भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा ने अपना नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज करा लिया है।

इसके अलावा रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम हर ICC ट्रॉफी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में पहुंची है। इस बीच चलिए रोहित के कप्तानी के सफर पर एक नजर भी डाल लेते हैं।
रोहित की कप्तानी में जीता था टी-20 विश्व कप :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2022 के टी-20 विश्व कप में पहली बार इस टीम की कप्तानी की थी। लेकिन उस साल के इस मेगा टूर्नामेंट में खेलते हुए सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद फिर साल 2024 के टी-20 विश्व कप में उनकी ही कप्तानी में खेलते हुए पूरे टूर्नामेंट में इस टीम ने एक भी मैच नहीं हारा था। वहीं इसी साल इसके फाइनल में खेलते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2007 में इसी टूर्नामेंट में खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
रोहित की कप्तानी में 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल खेला :-
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 के वनडे विश्व कप में खेलते हुए रोहित की कप्तानी में ही फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन उस समय भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

उस समय अगर फाइनल मैच को छोड़ दें तो भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में काफी शानदार फॉर्म में थी। क्यूंकि इस टूर्नामेंट में खेलते हुए भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच में खेलते हुए जीत हासिल की थी। उस समय सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने कीवी टीम को 70 रनों से हराया था।
उनकी कप्तानी में ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला :-
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला गया था। तब भी भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही थी। लेकिन इस फाइनल मैच में टीम इंडिया को 209 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम इसके जवाब में केवल 296 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। तब भारतीय टीम को 444 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाने के लिए मिला था। लेकिन टीम इंडिया उस समय केवल 234 रनों पर ही आल आउट हो गई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम उनकी कप्तानी में फाइनल खेलने वाली है :-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद फिर भारतीय टीम ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को भी अगले मैच में 6 विकेट से ही हराया था।

इसके अलावा अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित की कप्तानी में खेलते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 44 रनों से हराया था। जबकि इसी मेगा टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4 विकेट से हराया था। इसके चलते हुए अब टीम इंडिया इसके फाइनल में पहुंच चुकी है। अब फाइनल में उनका सामना कीवी टीम से ही होने वाला है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।