Ryan Parag Hot Search History Controversy: भारतीय क्रिकेटर रियान पराग ने आखिरकार उस यूट्यूब सर्च हिस्ट्री विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसने पिछले साल उनकी लाइव स्ट्रीम के दौरान सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया था। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब उनके लाइव स्ट्रीम के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान से जुड़ी सर्च हिस्ट्री सामने आई थी। सर्च था कि, अनन्या पांडे हाॅट और सारा अली खान हाॅट। इसके स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए और पराग को जमकर ट्रोल किया गया।
Ryan Parag Hot Search History Controversy | अनन्या-सारा हाॅट सर्च हिस्ट्री विवाद पर क्या बोले रियान पराग

एक इंटरव्यू में रियान पराग ने बताया कि वह सिर्फ यूट्यूब पर म्यूजिक चलाने के लिए गए थे, तभी उनकी सर्च हिस्ट्री सार्वजनिक हो गई। उन्हें यह घटना तब पता चली, जब उनकी स्ट्रीम खत्म हो गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा क्योंकि उन्हें लगा कि बात बेहद बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई है।
रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
‘मैंने IPL खत्म किया, हम चेन्नई में थे, मैच खत्म किया और मैं अपनी स्ट्रीमिंग टीम के साथ Discord कॉल पर गया। यह अब वायरल हुआ है, लेकिन ये घटना आईपीएल से पहले की है। मेरी Discord टीम के एक सदस्य ने मुझे फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे जल्दी ही हटा दिया गया। लेकिन फिर IPL के बाद, जब मेरा सीजन अच्छा रहा, तो मैंने स्ट्रीम खोली और मेरे पास Spotify या Apple Music नहीं था, सबकुछ डिलीट हो गया था।’
रियान ने आगे कहा
मैं यूट्यूब पर म्यूजिक चलाने गया, और जैसे ही स्ट्रीम खत्म हुई, मुझे एहसास हुआ कि ओह! ये क्या हो गया। यह मुद्दा बहुत ज्यादा बढ़ गया था। मुझे नहीं लगा कि ये इतनी बड़ी बात है कि मुझे सार्वजनिक रूप से सफाई देनी चाहिए, क्योंकि मुझे यकीन था कि कोई समझेगा नहीं और बोलने का कोई फायदा नहीं होगा।’
रियान पराग ने चोट से की रिकवरी

राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग ने IPL 2024 के शानदार सीजन के बाद भारतीय टी20 टीम में एंट्री की थी। उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे टूर पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी डेब्यू किया। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से भी बाहर रहे। लेकिन उन्होंने असम की रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलकर वापसी की, जहां उन्होंने अर्धशतक बनाया और दो विकेट भी लिए।
क्या विवाद अब थमेगा?
रियान पराग ने अपनी बात सामने रख दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर चर्चाएं अभी भी जारी हैं। अब देखना होगा कि फैंस उनके स्पष्टीकरण को कैसे लेते हैं और क्या यह मामला यहीं खत्म हो जाएगा या फिर से सुर्खियों में आएगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।