SA VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए दक्षिण अफ्रीकी (SA VS PAK) ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बना डाले। इसके अलावा बॉश ने 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भी आउट किया। हम आपको बता देना चाहते है कि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (SA VS PAK) के बीच यह पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है।

साउथ अफ्रीका टीम (SA VS PAK) के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान (SA VS PAK) के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए एक अनोखा कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम (SA VS PAK) की गेंदबाजी के समय बॉश ने पहले तो चार विकेट लिए। वहीं जब मुकाबले में अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी आई तो अपनी टीम को संकट से उबारते हुए नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए।

अपने इन रनों के चलते हुए उन्होंने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू पर दक्षिण अफ्रीकी (SA VS PAK) बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर का 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी बल्लेबाज ने नंबर 9 पर डेब्यू करते हुए 80 से अधिक रन बनाए है। तभी तो अब वह दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर अर्धशतक बनाने और चार विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए।
नंबर 9 पर टेस्ट डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी :-
81* – कॉर्बिन बॉश (दक्षिण अफ्रीका) बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2024
72 – मिलन रथनायके (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2024
71 – बलविंदर संधू (भारत) बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद (सिंध), 1983
65 – डैरेन गफ (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1994
59 – मोंडे ज़ोंडेकी (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2003
SA VS PAK अभी तक ऐसा रहा मैच का हाल :-
इस पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका (SA VS PAK) के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की पहली पारी केवल 211 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान टीम (SA VS PAK) के लिए बल्लेबाज कामरान गुलाम ने शानदार अर्धशतक (54 रन) लगाया। जबकि साउथ अफ्रीका के लिए डेन पीटरसन ने 5 विकेट लिए। इसके अलावा गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए। मार्को यानसन को भी मुकाबले में 1 विकेट मिला।

पाकिस्तान द्वारा बनाए गए रनों के जवाब में जब दक्षिण अफ्रीका (SA VS PAK) की टीम इन रनों को बनाने के लिए आई तो उन्होंने 301 रन बना डाले। इस मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज ए़डन मार्करम ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। वह अभी अफ्रीका से 2 रन से पीछे हैं। इस समय क्रीज पर बाबर आजम (16 रन) और सऊद शकील (08) रन बनाकर खेल रहे हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।