Sam Constas: बीच मैदान पर आपस में भिड़े विराट कोहली और सैम कोंस्टास, अंपायर ने संभाला मोर्चा
Sam Constas: ऑस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इतिहास रचते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है।

Sam Constas: ऑस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास (Sam Constas) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इतिहास रचते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने (Sam Constas) 65 गेंद में 60 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के भी लगाए। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास (Sam Constas) ने इतिहास रच दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अभी फिलहाल 1-1 से बराबर है। इस मुकाबले से भारतीय युवा बल्लेबाज गिल के बाहर होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को तीसरे नंबर पर रखा है।
वाशिंगटन सुंदर को स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मेलबर्न में भारत के दूसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में रखा गया है। इस मुकाबले में अब भारत के पास सुंदर, जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी के रूप में तीन ऑलराउंडर हैं।
मैदान पर भिड़े विराट और सैम कोंस्टास :-
इस मुकाबले में टॉस को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद खेले जाने के बाद जब पिच पर विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टास (Sam Constas) से टकराया जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

इसके तुरंत बाद कोंस्टास (Sam Constas) और कोहली के बीच तीखी बहस हुई। वहीं इस दौरान जडेजा दोनों के बीच से गुजरते हुए दिखे और ऐसा लगा जैसे वो भी समझ नहीं पाए की आखिर हुआ क्या है। तभी इसके बाद अंपायर ने बीच में आकर मामले को शांत कराया।
Sam Constas ने टेस्ट डेब्यू में रचा इतिहास :-
ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास (Sam Constas) ने खेलते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया।

युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास (Sam Constas) ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस समउ उनकी मौजूदा उम्र 19 साल और 85 दिन की है। वहीं इस मुकाबले के लिए उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर से बैगी ग्रीन कैप हासिल की।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।