SHA Vs OMA: इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान A ने ओमान को 74 रनों से हराया
SHA Vs OMA: पाकिस्तान A ने ओमान को 74 रनों से हरा दिया।
![SHA Vs OMA-Pakistan A beat Oman by 74 runs in Emerging Asia Cup](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/10/SHA-Vs-OMA-इमर्जिंग-एशिया-कप-में-पाकिस्तान-A-ने-ओमान-को-74-रनों-से-हराया-.webp)
SHA Vs OMA: इमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप B का 7 वां मुकाबला ओमान और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान A की टीम ने ओमान की टीम को 74 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने ओमान के सामने 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। रोहैल नाजिर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
SHA Vs OMA: पाकिस्तान A ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी
इमर्जिंग एशिया कप में ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान A की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे।
टीम की तरफ से कासिम अकरम ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। टीम की तरफ से अन्य बल्लेबाजों में रोहैल नाजिर ने 20 गेंदों पर 41, अराफात मिनहास 15 गेंदों पर 31 रन और अब्दुल समद ने 12 गेंदों पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
SHA Vs OMA: 20 ओवरों में मात्र 111रन ही बना सकी ओमान की टीम
![SHA Vs OMA-Pakistan A beat Oman by 74 runs in Emerging Asia Cup](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/10/SHA-Vs-OMA-Shahanawaj-Dahani.webp)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 111 रन ही बना सकी और उसे 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम की तरफ से वसीम अली ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 28 रन बनाए और कप्तान जतिंदर सिंह ने 29 गेंदों में 24 रन बनाए।
टीम की तरफ से अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तान की तरफ से जमान खान ने 3 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अन्य गेंदबाजों में शहनवाज दुहानी,मोहम्मद इमरान,कासिम अकरम और सुफियान मुकीम को एक-एक विकेट मिला।
SHA Vs OMA: रोहैल नाजिर को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
![SHA Vs OMA-Pakistan A beat Oman by 74 runs in Emerging Asia Cup](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/10/rohail-nazir.webp)
पाकिस्तान के तरफ से कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रोहैल नाजिर को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। इस मुकाबले में रोहैल ने अंत में आकर मात्र 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली थी और बाद में उन्होंने दो शानदार कैच भी पकड़ें जिसके पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर 2 अहम अंक अर्जित की।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें।
इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।