Shoaib Akhtar Trolls Virender Sehwag: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बीच सोशल मीडिया पर हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली। अख्तर ने मजाकिया अंदाज में सहवाग को ट्रोल करते हुए कहा कि वह पिछले 20 सालों से अपने तिहरे शतक की ही बातें कर रहे हैं।
शोएब अख्तर बोले- ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा दूं!’
शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि सहवाग हमेशा अपने 309 रनों की पारी का जिक्र करते रहते हैं, जो उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में खेली थी। उन्होंने हंसते हुए कहा कि, सहवाग को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 300 कहने वाले इंसान के तौर पर शामिल करवाना चाहिए।
अख्तर ने वीडियो में कहा, “मैंने वीरू पाजी का एक वीडियो देखा। भाई, मैं तंग आ गया हूं। 20 साल से वही टेप चला रहे हो – ‘300, 300, 300’। यार, मैं भी वहीं था, जब तुमने 300 बनाए थे। शानदार पारी थी, लेकिन अब बस करो।”
अख्तर ने आगे कहा कि, उन्हें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है, क्योंकि उनके पास 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकने का असली वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
फोटो पर क्लिक करके देखें वीडियो:

क्यों छिड़ी दोनों खिलाड़ियों के बीच मजेदार बहस?
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब वीरेंद्र सहवाग FWD by Myntra के एक ऐड में नजर आए। इस ऐड में उन्होंने मजाकिया अंदाज में खुद को टेस्ट क्रिकेट का ट्रिपल सेंचुरियन बताया। इसी ऐड को देखने के बाद शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और मजाक-मजाक में उन्हें ट्रोल कर दिया।
अख्तर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “@fwd वालों, अगली बार किसी स्टाइलिश बंदे को लेना एड में (मेरे DM खुले हैं), हाहा!”
हालांकि, वीरेंद्र सहवाग ने अभी तक शोएब अख्तर के इस मजाकिया वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वह भी कुछ मजेदार अंदाज में जवाब देंगे। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती थी और अब सोशल मीडिया पर भी उनकी नोकझोंक जारी है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।