ODI match: इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया था।
जबकि इसी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में कीवी क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर फाइनल का रास्ता तय किया था। इस बीच आज हम आपको बताने वाले हैं अपने 300वें वनडे मैच में सबसे छोटी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
1. मोहम्मद अजहरुद्दीन :-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन 300 वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने अपना यह मैच साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ खेला था। अपने इस मैच में वह एक भी रन नहीं बना पाए थे।
2. सनथ जयसूर्या :-

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान सनथ जयसूर्या ने अपना यह मैच ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2003 में खेला था। इस मैच में वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे।
3. सचिन तेंदुलकर :-

क्रिकेट की दुनिया में भगवान कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना 300वां वनडे मैच साल 2002 में खेला था। उनका यह मैच तब बारिश से बाधित रहा था। इस मैच में वह 7 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
4. विराट कोहली :-

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज किंग कोहली ने अपना 300वां वनडे मैच न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मुकाबले में उनको मैट हेनरी ने आउट किया था। इसके अलावा वह 300 वनडे मैच खेलने वाले 22वें खिलाड़ी बने थे।
5. क्रिस गेल :-

कैरेबियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपना यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2019 में खेला था। उन्होंने अपनी टीम के लिए 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। उनको यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है। इस मैच में उन्होंने केवल 11 रनों की पारी खेली थी।
6. चमिंडा वास :-

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने अपना 300वां वनडे मैच साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना यह मैच ब्रिजटाउन में खेला था। इस मैच में वह भी केवल 11 रन ही बना पाए थे।
7. शॉन पोलॉक :-

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर और कप्तान शॉन पोलॉक ने अपने वनडे करियर का 300वां मैच साल 2008 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने केवल 12 रनों की पारी ही खेली थी।
8. रिकी पोंटिंग :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर का 300वां मैच साल 2009 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। कंगारू टीम के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भी अपने इस अहम मैच में केवल 13 रन ही बनाए थे।
9. इंज़माम-उल-हक़ :-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने अपना 300वां वनडे मैच साल 2003 में खेला था। इस टीम की तरफ से खेलते हुए उनका वनडे करियर काफी शानदार रहा था। जब वह बल्लेबाजी करने आते थे तो टीम के बेटिंग आर्डर में जान आ जाती थी। उन्होंने अपने इस अहम मैच में 25 रनों की पारी खेली थी।
10. स्टीव वॉ :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने साल 2001 में अपने वनडे करियर का 300वां मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस समय यह मैच मेलबर्न में खेला गया था। वहीं इस मैच में हमें उनके बल्ले से केवल 29 रनों की पारी देखने को मिली थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।