Shreyas Gopal: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम के स्पिनर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। उनकी हैट्रिक में इस बार सबसे दिलचस्प बात जो थी वह यह थी इसमें हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के अहम विकेट भी शामिल थे। इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने (Shreyas Gopal) बड़ौदा क्रिकेट टीम के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को इस मुकाबले में जीत नहीं दिला सके।
Shreyas Gopal की गेंदबाजी :-
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम और बड़ौदा क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। तब श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने बड़ौदा की पारी के 11वें ओवर में काफी शानदार गेंदबाजी की। क्यूंकि इस लेग ब्रेक गेंदबाज श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने अपने ओवर की पहली गेंद पर बड़ौदा के लिए अर्धशतक लगा चुके खिलाड़ी शाश्वत रावत (63) का विकेट लिया।

इसके बाद फिर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने अगली गेंद पर हार्दिक पांड्या का विकेट ले लिया। तभी इसके बाद फिर इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान क्रुणाल पांड्या का भी विकेट लेकर पवेलियन को भेज दिया। वहीं इसके बाद फिर उन्होंने (Shreyas Gopal) अपने अगले ओवर में भानु पानिया (42) का अहम विकेट लिया। तभी तो उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 4 विकेट लिए।
इस बार नीलामी में CSK ने गोपाल को खरीदा :-
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) को चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं इससे पहले वह मुंबई इंडियंस (MI), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।

उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 52 मैचों में 25.94 की औसत के साथ 52 ही विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में साल 2022 में खेला था।
श्रेयस गोपाल का टी-20 करियर :-
श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने अभी तक अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 103 मैच खेले हैं। तभी तो इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने लगभग 20 की औसत के साथ 124 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह इसी बीच 3 मैचों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

वहीं इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में उन्होंने (Shreyas Gopal) अब तक 6 मैचों में 14 विकेट ले लिए हैं। क्यूंकि उन्होंने सिक्किम क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में 5 विकेट भी लिए थे।
बड़ौदा क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीता मैच :-
कर्नाटक और बड़ौदा की टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर में खेला गया। तभी तो इस मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज अभिनव मनोहर के अर्धशतक की मदद से अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया।

वहीं इन रनों के जवाब में बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाश्वत ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके अलावा श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) की हैट्रिक के बाद एक समय बड़ौदा ने 117 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद फिर मुकाबले के अंत में बल्लेबाज शिवालिक शर्मा (22) और विष्णु सोलंकी (28*) ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।