Simarjeet Singh: 5 Indian Players Who Would Not Debut Even After Joining Team India
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना भारत के हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है। गेंद और बैट थामने के दिन से वह यही सपना देखा है कि वह एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलेगा।
कई खिलाड़ी बड़ा नाम बना लेते हैं तो कई स्ट्रगल करते रह जाते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो टीम इंडिया में जगह तो बना लेते हैं लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिलता। यहां हम आपको 5 ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम इंडिया में तो आए लेकिन डेब्यू किए बिना ही ड्रॉप कर दिए गए।
भारत के 5 ऐसे खिलाड़ी जो टीम इंडिया में शामिल होने के बाद भी नही कर पाए डेब्यू ( 5 Indian Players Who Would Not Debut Even After Joining Team India)
सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh)

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2021 में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी वहां पर दो टी20 मैचों के लिए सिमरजीत सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)

आईपीएल 2020 में अपनी बैटिंग से राहुल तेवतिया पहली बार चर्चा में आए। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती है राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 टी20 सीरीज में भारतीय टीम के साथ थे लेकिन वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey)

भारतीय टीम ने साल 2014 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। वनडे सीरीज के लिए मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे को टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन पांडे को बिना कोई मैच खिलाए ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया, ईश्वर पांडे क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)
बंगाल के धाकड़ ओपनर अभिमन्यु इस्वरन कई बार टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। यशस्वी जायसवाल के टेस्ट डेब्यू से पहले वह भारतीय टीम का हिस्सा बन गए थे। यशस्वी को उनके बाद टीम में आकर डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। बात करें यशस्वी जयसवाल की तो उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद लगातार अपने परफॉर्मेंस से अपना दबदबा बना कर रखा है।
प्रियांक पंचाल (Priyank Panchal)

गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को साल 2021-22 में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था। इसके अलावा कई घरेलू सीरीज में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिले बिना ही उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:- भारत की टॉप 10 बॉक्सिंग एकेडमी
1 Comment
Pingback: 5 Youngest Female Wrestlers: 5 सबसे युवा महिला पहलवान, जो खूबसूरत के साथ-साथ हैं बेहद खतरनाक - Sports Digest - Hindi - BEST SPORTS NEWS WEBSITE 2024