Steve Smith: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय खेले गए 4 मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। उनकी इस बढ़त में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की काफी अहम भूमिका रही है।

उन्होंने पिछले दो टेस्ट में लगातार शतक लगाकर अपनी फॉर्म में वापस आने के भी संकेत दे दिए है। वहीं इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। तभी तो अब यह खबर आ रही है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) श्रीलंका के दौरे पर टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
श्रीलंका दौरे पर Steve Smith करेंगे कप्तानी :-
ऑस्ट्रेलिया की टीम को आगामी श्रीलंका दौरे पर 29 जनवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं एक खबर के अनुसार इस टेस्ट सीरीज के लिए पैट कमिंस व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं रहने वाले है।

तब उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते है। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 4 मैचों की 7 पारियों में 39.57 की औसत के साथ 277 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने मेलबर्न और एडिलेड में खेले गए पिछले 2 टेस्ट मैचों में लगातार शतक जड़े हैं।
स्मिथ की कप्तानी में टीम ने जीते हैं 21 टेस्ट :-
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को माइकल क्लार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया का पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया था। इसके अलावा उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट में कप्तानी की है। तभी तो इन खेले गए मुकाबलों में से स्मिथ ने 21 में टीम को जीत दिलाई है।

जबकि उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान खेलते हुए 7 मैच ड्रॉ पर भी समाप्त हुए हैं। वहीं इसके अलावा स्मिथ आखिरी बार साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
बतौर कप्तान शानदार रहा है स्मिथ का प्रदर्शन :-
इस मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कप्तानी करते हुए 67 पारियों में 66.67 की औसत के साथ 3,867 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन भी रहा है।

इसके अलावा अपनी कप्तानी के समय उन्होंने 15 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए है। वहीं अब कमिंस की कप्तानी में खेलते हुए स्मिथ ने 32 टेस्ट की 56 पारियों में 45.18 की औसत के साथ 2,214 रन बनाए। इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 7 शतक और 9 अर्धशतक भी आए है।
दस हजारी बनने वाले हैं स्मिथ :-
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपना पहला टेस्ट साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 113 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 202 पारियों में 56.28 की औसत से 9,962 रन बनाए हैं।

इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 34 शतक और 41 अर्धशतक भी आए है। इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन रहा है। अब वह टेस्ट प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के कुल 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने इस आंकड़े को छुआ है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।