T20 World Cup 2024: टी 20 वर्ल्डकप 2024 का आगाज 2 जून से वेस्टइंडीज़ – यूयस में हो चुका है। टीम इंडिया अभी तक अपने दोनों मुकाबले में जीत दर्ज किया है। रोहित एंड कंपनी एक बार फिर से वर्ल्ड कप की रेस में आगे निकल चुकी है।हम आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2007 में वर्ल्ड कप जीता था, उसके बाद से अभी तक 17 साल हो गये हैं वर्ल्ड कप जीते हुए।
क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है कि भारतीय टीम इस बार 17 साल के इंतजार को खत्म करके इस बार टी 20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करेगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत के लिए वों कौन सा खिलाड़ी है जो इस बार के टूर्नामेंट में भारत के लिए तुरुप का एक्का साबित हो सकता है।
T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत

T20 World Cup 2024: हम बात कर रहे हैं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जिसे आईसीसी टी-20 टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी पर कई सारे सवाल उठाये जा रहे थे। हालाँकि पंत ने आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और उन सभी लोगों के मुँह पर ताला लगा दिया जो ऋषभ पंत के फॉर्म को लेकर बात कर रहे थे।
उन्होंने अपने शानदार विकेटकीपींग और विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से आज टी -20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। अभी टी-20 वर्ल्ड कप के दो मैच में ऋषभ पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत के जीत में मुख्य भूमिका निभाई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भारत के लिए ये खिलाड़ी X फैक्टर साबित हो सकता है।
T20 World Cup 2024: विराट कोहली

T20 World Cup 2024: भारत के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का बल्ला इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों मुकाबले में खामोश रहा है। भारत के लिए आने वाले मुकाबले में ये भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी का फॉर्म में आना बहुत जरुरी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर मिली है कि विराट कोहली आने वाले मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार है और उन्होंने ने इसके लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है। विराट ने अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप के दो मुकाबले में सिर्फ 5 रन बनाए है।
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में खूब बटोरे और ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर रहे थे। उनकी उसी फॉर्म को देखकर उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए चुना गया था लेकिन अभी तक के दोनों मैच में ये भारतीय सितारा चमक नहीं पाया है। बता दें कि आने वाले मुकाबलों में कोहली का बल्ला रनों की बारिश कर सकता है। भारत को टूर्नामेंट जीतने में ये खिलाड़ी अहम किरदार निभा सकता हैं।
T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव
T20 World Cup 2024: भारत का इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में इस बार अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस के लिए तेज गति से रन बनाए और लगभग हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जब ये क्रीज पर आते हैं तो सामने वाला गेंदबाज बैकफुट पर आ जाता है। सूर्या के पास हर एक गेंद का जबाव रहता है। उनके पास गेंद को मैदान के चारों ओर खेलने का शानदार अनुभव है इसीलिए गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से कतराते हैं।
अब बात करें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्या के फॉर्म की तो अभी तक भारत ने अपने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। लेकिन इस जीत में सूर्यकुमार यादव का बल्ला एकदम खामोश सा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या ने आने वाले भारत के मुकाबलों के लिए अपनी कमर कस ली है और अगर इनका बल्ला बोला तो किसी भी गेंदबाज के लिए इनके सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं होने वाला है।
यह भी पढ़ें :- FIH Hockey Pro League: भारत की हार कौन है जिम्मेदार, क्यूँ थम गया सारा संसार
2 Comments
Pingback: MMA Sangram Singh: कुश्ती में कमाल के बाद अब मचाएंगे मार्शल
Pingback: Cricket Players Wife: ऐसे क्रिकेटर्स जिनकी बीवियों ने भी खेल