T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज टीम का T20 World Cup 2024 से सफ़र समाप्त हो चुका है। टूर्नामेंट का 50वां मुकाबला 24 जून को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ में खेला गया। इस मैच में कैरेबियन टीम को एक बड़ी जीत हासिल करने की जरुरत थी, लेकिन वह अफ्रीका टीम के खिलाफ 3 विकेट से मुकाबला हार गई इसके साथ ही उसका तीसरी बार T20 World Cup 2024 जीतने का सपना भी टूट गया।

ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है जबकि इंग्लैंड की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज सहित यूएसए का T20 World Cup 2024 से अब सफ़र समाप्त हो चुका है।
T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से मिली जीत

T20 World Cup 2024: बारिश से प्रभावित मैच में साउथ अफ्रीका टीम को जीत के लिए DLS नियम के तहत 17 ओवरों में 123 रन का लक्ष्य मिला था। टीम ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए ट्रिस्टन स्टब्स ने 27 गेंद में 29 रन की सर्वाधिक पारी खेलीं, उनके अलावा निचले क्रम में मार्को जेनसन ने 14 गेंद में नाबाद 21 रन की पारी खेली और टीम को विजयी छक्का लगाते हुए जीत के लक्ष्य तक पहुँचाया।
WI Vs SA T20 World Cup 2024: ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, वेस्ट इंडीज समेत इन टीमों का टुटा सपना

वेस्टइंडीज का T20 World Cup 2024 से सफर समाप्त हो चुका है। टूर्नामेंट का 50वां मुकाबला वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज को एक बड़ी जीत हासिल करने की जरुरत थी, लेकिन वह 3 विकेट से मुकाबला हार गई और इसी के साथ उसका वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया।
ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुँच गई। अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम अब T20 World Cup 2024 से अब बाहर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:- IND W vs SA W: भारत ने अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ, तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर किया सीरीज पर 3-0 से कब्जा
1 Comment
Pingback: T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड