AUS vs NAM, T20 WORLD CUP 2024: ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर 8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी
T20 WORLD CUP 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हराकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले में ही जीत लिया।
AUS vs NAM, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हराकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मुकाबला नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को बुरी तरह से हराते हुए केवक 1 विकेट खोकर ही अपने नाम कर लिया।
T20 WORLD CUP 2024 पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और पूरी की पूरी नामीबिया की टीम केवल 72 रनों के स्कोर पर ही आल आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को केवल एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इन रनों को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पारी के पावर प्ले में ही हासिल कर लिया।
इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पारी की 86 गेंद शेष रहते ही जीत लिया। इस टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी जीत है। वहीं नामीबिया की यह लगातार दूसरी हार थी। अब इस हार के चलते हुए नामीबिया और ओमान की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई है।
T20 WORLD CUP 2024 ट्रैविस हेड ने खेली विस्फोटक पारी :-
T20 WORLD CUP 2024 जब इस छोटे से 73 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम बनाने के लिए आई तो अपनी पारी के पहले ओवर में उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की। अपनी पारी के इस पहले ओवर में ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने केवल 7 रन ही बनाए। इसके बाद डेविस विसे के दूसरे ओवर में पहली तीन गेंद पर वार्नर ने 14 रन बना डाले। लेकिन तभी इस ओवर की चौथी गेंद पर डेविस विसे ने वार्नर को आउट के दिया।
इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान मिचेल मार्श। ट्रैविस हेड ने तीसरे ओवर में लगातार तीन गेंद पर 14 रन बनाए। इसके बाद ट्रैविस हेड ने 5 वें ओवर में भी लगातार 3 गेंद पर 3 चौके लगाए। इसके बाद छठे ओवर की पहली 3 गेंद पर 14 रन बनाकर ही कप्तान मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में जीत दिला दी। इस मुकाबले में ट्रैविस हेड ने 17 गेंद पर 34 रन बनाए। वहीं डेविड वार्नर ने भी केवल 8 गेंद पर 20 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श ने भी 9 गेंद पर 18 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
T20 WORLD CUP 2024 नामीबिया के दो बल्लेबाजों ने ही किया दहाई का आंकड़ा पार :-
T20 WORLD CUP 2024 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में नामीबिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही। नामीबिया के सलामी बल्लेबाज माइकल वान लिंगन ने 10 रन और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने इस मुकाबले में 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में दहाई का आंकड़ा पर किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार इस मैच में नामीबिया को झटके पे झटके देती रही।
इसी के चलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल 17ओवर में ही नामीबिया की पारी को 72 रनों पर ही आल आउट कर दिया। नामीबिया के खिलाफ इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। एडम जम्पा ने इस मुकाबले में केवल 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस मुकाबले में जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोईनिस ने भी दो – दो बल्लेबाजों को आउट किया। पैट कमिंस और नाथन एलिस ने भी इस मुकाबले में एक – एक नामीबिया के बल्लेबाज
को आउट किया।
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को नसीब हुई पहली जीत, कनाडा को 7 विकेट से हराया