AUS vs BAN, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 के 44 वें मुकाबले में मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बर्षा से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश की टीम को 28 रनों से हरा दिया है। तभी तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस नियम के तहत इस मुकाबले को 28 रनों से जीत लिया है।

T20 WORLD CUP 2024 पहले तो बारिश की वजह से इस मैच के टॉस में भी देरी हुई थी। जब टॉस हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जबकि टॉस को हारने के बाद बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। और जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 141 रनों का लक्ष्य मिला।

जब इन 141 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम बनाने के लिए मैदान पर आई तो ऑस्ट्रेलिया की पारी के केवल 6.2 ओवर का खेल ही हो पाया था तभी फिर से मैच में बारिश आ गई। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श भी इस मुकाबले में केवल 1 रन बनाकर ही आउट हो गए।
T20 WORLD CUP 2024 डेविड वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक :-
T20 WORLD CUP 2024 बर्षा से बाधित मैच में एक छोर पर खड़े होकर डेविड वार्नर ने रनों की गति को तेज बनाए रखा। डेविड वार्नर ने केवल 34 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन इस मुकाबले में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन तक ही पहुंचा था कि तभी दोबारा से बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच दोबारा से शुरू नहीं हो पाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को बर्षा से बाधित इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत विजेता घोषित कर दिया गया।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर कुल 100 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार आल राउंडर पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस मुकाबले में अपनी पहली हैट्रिक लेकर बांग्लादेश की कमर को तोड़ कर रख दिया। इस मुकाबले में टॉस को हारने के बाद बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। इस मुकाबले में पहले ही ओवर से बांग्लादेश के विकेट गिरने शुरू हो गए थे।
T20 WORLD CUP 2024 पैट कमिंस ने ली पहली हैट्रिक :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में जब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो और लिटन दास के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई तो लगा अब बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में बड़ा स्कोर खड़ा कर देगी। लेकिन तभी इसके बाद मैक्सवेल और एडम जंपा ने जल्दी – जल्दी दो विकेट निकालकर फिर से बांग्लादेश की टीम को बैकफुट पर ला कर खड़ा कर दिया।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में बांग्लादेशी बल्लेबाज तौहीद हृदय ने अंत में 40 रनों की पारी खेलकर वापसी करने की कोशिश जरूर की थी पर तभी पेट कमिंस ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश की कमर को ही तोड़ कर रख दिया। तभी तो पेट कमिंस ने अपने 18 वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो विकेट निकाले और फिर इसके बाद 20 वें ओवर की पहली गेंद पर ही तौहीद का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने जारी किया टीम इंडिया के घरेलू सीजन का ऐलान, इन तीन देशों की मेजबानी करेगा भारत
1 Comment
Pingback: ENG vs SA, T20 WORLD CUP 2024: बैटर्स मचाएंगे धमाल या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानिए किसके हक में होगी डैरेन सैमी स्ट