IND vs AUS, T 20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। क्यूंकि टी 20 विश्व कप 2024 में यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम था। क्यूंकि अभी तक भी ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी। इसलिए इन दोनों ही टीमों को जीतना बहुत ही जरुरी थी। इसलिए भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बहुत ही गजब का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश भी कर लिया है।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में जीत पाना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं था। क्यूंकि भारतीय टीम के लिए पिछले 2 आईसीसी फाइनल में सबसे घातक साबित होने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड आज एक बार फिर से विलेन साबित हो रहे थे लेकिन तभी भारतीय टीम के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनको विलेन साबित नहीं होने दिया और आउट कर दिया।
T20 WORLD CUP 2024 बुमराह के सामने आज फेल हुए ट्रेविस हेड :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में एक समय पर ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार अपने विकेट खोती जा रही थी लेकिन ट्रेविस हेड तब भी एक छोर पर टिके हुए थे। क्यूंकि तब ऐसा लग रहा था कि आज के मुकाबले में फिर से वो अकेले ही इस भारतीय टीम को हरा देंगे। जब ट्रेविस हेड 76 रन बनाकर अपने शतक की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे थे।
T20 WORLD CUP 2024 तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी पर लगाया। जब जसप्रीत बुमराह इस पारी का 17 वां ओवर डालने आए तो उस ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने एक स्लो डिलीवरी डाली। इस स्लो डिलीवरी को हेड अच्छे से नहीं समझ पाए और रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने केवल 43 गेंद पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। इस मुकाबले में जैसे ही उनकी विकेट गिरी तो तब भारतीय टीम की जीत भी पक्की हो गई।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अंत तक ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने 7 विकेट खोकर केवल 181 रन ही बना सकी। और इस मुकाबले को भारतीय टीम से 24 रनों से हर बैठी। इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाजी अर्शदीप सिंह ने की थी। उन्होंने इस मुकाबले में 3 बल्लेबाजों को आउट किया। उनके अलावा इस मुकाबले में गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट लिए। जबकि इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को भी एक – एक विकेट मिला। इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने मिशेल मार्श का एक अच्छा कैच भी लपका था जिसके चलते हुए ही मैच का रुख भारत की तरफ मुड़ा था।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में भारत ने बनाए थे 205 रन :-
T20 WORLD CUP 2024 में सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। क्यूंकि टी 20 विश्व कप 2024 में यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम था। अभी तक भी ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी। तभी तो सेमीफाइनल के नजरिए से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारतीय टीम को टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा के 41 गेंद पर शानदार 92 रनों की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर कुल 205 रन बनाए। इस पारी में हिटमैन ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। हिटमैन के अलावा इस पारी में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 31 रन, शिवम दुबे ने 28 रन ,और उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 27 रनों की एक शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में आज एक बार फिर से विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए।
ये भी पढ़ें: सुपर 8 मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने रुलाए ऑस्ट्रेलिया को खून के आंसू, बने टीम इंडिया की जीत के हीरो