AUS vs OMAN, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। यह मुकाबला बारबाडोस में खेला गया। टी 20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच को जीत कर विजयी शुरुआत कर दी है। टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रनों से हराया है। इस मुकाबले में ओमान की टीम ने टॉस को जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वहीं इस मुकाबले में टॉस को हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 164 रन बनाए। और ओमान के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन जब ओमान की टीम इस लक्ष्य को बनाने को उतरी तो वह केवल 125 रनों के स्कोर तक ही पहुँच पाई। इस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 39 रनों से जीत लिया।
T20 WORLD CUP 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान से 39 रन से जीता मैच :-
टी-20 वर्ल्ड कप 2204 में खेले गए अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 164 रन बनाए। और ओमान को बनाने के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में ट्रैविस हेड 12 रन पर , मिचेल मार्श 14 रन पर आउट हुए। वहीं जब ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा रही थी तो उस समय मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला।

मार्कस स्टोइनिस ने ओमान के खिलाफ इस मुकाबले में 36 गेंद पर 67 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 164 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में जब ओमान की टीम इस लक्ष्य को बनाने के मैदान में उतरी तो वो केवल 125 रन ही बन सकी। इस मुकाबले में ओमान का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका।
T20 WORLD CUP 2024 में एडम जंपा ने किया कारनामा :-
T20 WORLD CUP 2024 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ओमान के साथ अपना पहला मुकाबला खेल रही है। इस पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जंपा ने काफी किफायती गेंदबाजी की। इस मुकाबले में जैसे ही एडम जम्पा ने दो विकेट लिए तो उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। टी-20 क्रिकेट करियर में एडम जम्पा ने अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए है।

टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले एडम जम्पा दुनिया के 28वें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बने है। एडम जम्पा ने इस मुकाबले में जैसे ही ओमान के खिलाड़ी शोएब खान को आउट किया तभी उनके नाम यह उपलब्धि जुड़ गई। वहीँ इस मैच में सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि इस मैच में पैट कमिंस नहीं खेल रहे थे। पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतवाई है। लेकिन कप्तान मिचेल मार्श ने उनको इस मैच में प्लेइंग 11 में नहीं रखा।
T20 WORLD CUP 2024 में मार्कस स्टोइनिस ने संघर्ष करती हुई ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला :-
T20 WORLD CUP 2024 में ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में एक समय ओमान ने उनकी हालत ख़राब कर दी थी। तब क्रीज पर आये बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने एक छोर को सँभालते हुए 67 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। इस मुकाबले में स्टोइनिस ने केवल 36 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला।

जब मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए तो उस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन था। अपनी पारी के 15वें ओवर में स्टोइनिस ने 4 छक्के लगाए। वहीं इस मुकाबले में 12 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 63 रन बनाकर संघर्ष करती हुई दिख रही थी। इसके बाद स्टोइनिस ने गेंदबजी भी बढ़िया की। अपने तीन ओवर के स्पेल में स्टोइनिस ने केवल 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पछाड़ा, हिटमैन के नाम जुड़े कई खास रिकॉर्ड
1 Comment
Pingback: Rohit Sharma and Shakib Al Hasan, T20 World Cup 2024: जानिए साल 2024 के टी 20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन के लिए क्या है अन