INDW vs NZW: महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 की 3 अक्टूबर से शुरुआत हो चुकी है। वहीं 4 अक्टूबर यानि आज भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है। आज भारतीय टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के साथ होने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है।

इस बार इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम (INDW vs NZW) की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करने वाली है। तभी तो आज उनकी अगुवाई में भारतीय टीम अपने इस पहले मुकाबले को जीत कर टूर्नामेंट का विजयी आगाज करना चाहेगी। आज सभी क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। तो चलिए आपको बताते है कि आप इस मैच को कब कहां और कितने बजे से देख सकते है।
INDW vs NZW हेड टू हेड रिकॉर्ड :-
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम (INDW vs NZW) के बीच अभी तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए है। लेकिन अभी तक इन खेले गए मैचों में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम (INDW vs NZW) का पलड़ा काफी भारी रहा है।

तभी तो इन खेले गए 13 मुकाबलों में से भारतीय टीम को केवल 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम (INDW vs NZW) को 9 मुकाबलों में जीत मिली है। क्यूंकि साल 2022 में हुए आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 18 रनों के अंतर से हरा दिया था।
INDW vs NZW इस बार ग्रुप-ए का हिस्सा है भारत :-
इस बार आईसीसी ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को उस समय यूएई में शिफ्ट करने का फैसला कर लिया था। जब बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद वहां के हालात काफी खराब हो गए थे। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का यह टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।

इस बार इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। वहीं इस बार भारतीय टीम (INDW vs NZW) ग्रुप-ए का हिस्सा है। इसमें पाकिस्तान सहित, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें भी शामिल हैं। जबकि दूसरा ग्रुप बी है। इस बार ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।
INDW vs NZW कितने बजे शुरू होगा मैच :-

आज महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेल जाने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
INDW vs NZW कहां देख सकेंगे मैच :-

भारत और न्यूजीलैंड की टीम (INDW vs NZW) के बीच इस मुकाबले को टीवी पर भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग नेटवर्क्स पर देख सकते है। वहीं इसके अलावा आप इस टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया :- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम :- सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, ली ताहुहु, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।