Women T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप की चैंपियन न्यूजीलैंड पर हुई पैसों की बारिश, भारतीय टीम भी हुई मालमाल
Women T20 World Cup: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को हराकर खिताब जीत लिया है।
Women T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women T20 World Cup) में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को हराकर खिताब जीत लिया है। इसी के चलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने सालों से चले आ रहे अपने (Women T20 World Cup) खिताबी सूखे को भी समाप्त कर दिया है। इसी के साथ अब न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट जीतने के बाद एक चमचमाती वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मिली। वहीं इसके अलावा उनको प्राइज मनी के तौर पर भारी-भरकम राशि भी मिली है।
Women T20 World Cup प्राइज मनी में मिले कितने करोड़ रूपये :-
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women T20 World Cup) में इस बार हमको एक नया चैंपियन देखने को मिला है। क्यूंकि इस बार न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर खिताब जीत लिया है। वहीं इस बार न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी की तरफ से सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं बल्कि एक भारी भरकम प्राइज मनी भी दी गई। क्यूंकि इस बार चैंपियन बनी न्यूजीलैंड की टीम ने 2.34 मिलियन डॉलर यानी लगभग 20 करोड़ रुपये जीते है।
इस बार आईसीसी ने प्राइज मनी को बढ़ा दिया था। वहीं इसके अलावा ग्रुप स्टेज के एक मैच जीतने पर हर टीम को 26.19 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। क्यूंकि इस बार न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज में 3 मैच जीते थे। इसलिए उनको 78 लाख रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। तभी तो इस बार न्यूजीलैंड को करीब 20.45 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिलेंगे।
वहीं इसके अलावा इस बार रनरअप रही साउथ अफ्रीका को 1.17 मिलियन डॉलर यानि 9.83 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इस टीम ने लीग स्टेज पर 3 मैच जीते थे। जिसके लिए उनको 78 लाख रूपये भी मिलेंगे। तभी तो इस बार इस अफ्रीका की महिला टीम को कुल 10.62 करोड़ रुपये मिलेंगे।
भारतीय महिला टीम को भी मिली मोटी रकम :-
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women T20 World Cup) में भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इस बार भारतीय टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वहीं इस बार लीग स्टेज में भारतीय टीम ने कुल 2 मैच जीते थे। जिसके चलते हुए उनको इस बार कुल 52 लाख रुपये मिलेंगे।
32 रन से न्यूजीलैंड ने जीता फाइनल मुकाबला :-
इस बार न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (Women T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 32 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं इस टीम ने अपनी पहली ट्रॉफी भी उठाई है।
इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। वहीं इन रनों के जवाब में अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 126 रनों तक ही पहुंच पाई थी। इस तरह से वह इस (Women T20 World Cup) मुकाबले को 32 रनों से हरा गई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।