New Zealand team: महिला टी20 विश्व कप में 2024 में जानिए कैसा रहा न्यूजीलैंड टीम का पूरा सफर
New Zealand team: महिला टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 32 रन से हरा दिया।
New Zealand team: महिला टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 32 रन से हरा दिया। इसके चलते हुए अब न्यूजीलैंड की महिला टीम (New Zealand team) ने पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीतकर अपने नाम किया है। वहीं इस बार पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा। अब ऐसे में इस टूर्नामेंट में उनके पूरे सफर पर एक नजर डाल लेते हैं।
ग्रुप चरण में New Zealand team का प्रदर्शन :-
इस बार न्यूजीलैंड की महिला टीम (New Zealand team) ने ग्रुप A में रहते हुए अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 58 रन से हराया था। वहीं इसके बाद फिर दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 60 रन से हार मिली थी।
इसके बाद फिर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद फिर अपने चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand team) को पाकिस्तान के खिलाफ 8 रन से जीत मिली। तभी तो इस बार न्यूजीलैंड की महिला टीम 4 मैच में 3 जीत, 1 हार और 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी।
सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराया :-
इस बार न्यूजीलैंड की महिला टीम (New Zealand team) ने वेस्टइंडीज महिला टीम को 8 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 128 रन का स्कोर बनाया था।
वहीं इस स्कोर के जवाब में पूरी कैरेबियाई टीम पूरे ओवर खलेने के बावजूद 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई थी। इसके अलावा इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाज सूजी बेट्स (26) और जॉर्जिया प्लिमर (33) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड की गेंदबाज अमेलिया केर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।
कीवी टीम के इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन :-
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand team) की तरफ से सर्वाधिक रन संयुक्त रूप से सूजी बेट्स ने बनाए। क्यूंकि इस दिग्गज खिलाड़ी ने 6 पारियों में 25 की औसत और 93.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 150 रन बनाए। इसके अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने भी 6 पारियों में 25 की औसत और 119.04 की स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाए। वहीं इस बार अमेलिया केर ने भी 6 पारियों में 90 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए।
New Zealand team के इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट :-
इस पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड (New Zealand team) की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अमेलिया केर रहीं। इस बार उन्होंने 6 मैचों में 7.33 की औसत और 4.85 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट लिए है।
वहीं इसके अलावा गेंदबाज रोजमेरी मैयर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 6 पारियों में 11.70 की औसत और 5.08 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए। इसके अलावा गेंदबाज ईडन कार्सन ने 16.33 की औसत और 6.39 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।