T20 World Cup2024: विराट कोहली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मुकाबले में महज 5 रन ही बनाए हैं, जो टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं। विराट ने अमेरिका के खिलाफ तो बिना खाता खोले ही चले गए थे।अब ये भारतीय टीम की सोच है या विराट कोहली की जिद जो उन्हें बार-बार ओपन करवाई जा रही है। इस आर्टिकल में विराट कोहली से जुड़ी हुई जानकारी देखने को मिलेगी।
T20 World Cup2024: पहली बार हुए शून्य पर आउट विराट
T20 World Cup2024: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं। हालाँकि, उनकी यह रणनीति अभी तक पूरी तरह से गलत साबित हुई है। विराट कोहली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मुकाबले में महज 5 रन ही बनाए हैं, जो टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं। विराट ने अमेरिका के खिलाफ तो बिना खाता खोले ही चले गए थे।

ऐसे में कहीं कोहली की ये जिद टीम इंडिया के लिए भारी न बन जाए। अब ये भारतीय टीम की सोच है या विराट कोहली की जिद जो उन्हें बार-बार ओपन करवाई जा रही है। जिस तरह से विराट कोहली का बल्ला इस टी-20 टूर्नामेंट में शांत पड़ गया है, उससे साफ है कि अगर ये प्लान नही बदला गया तो ये दांव भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है।
T20 World Cup2024: विराट की जगह यशस्वी जायसवाल ?

T20 World Cup2024: बता दें कि टीम इंडिया के लिए विराट कोहली हमेशा से तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस टी-20 वर्ल्ड कप में उनसे ओपनिंग क्यों करवाई जा रही है। ये बात भारतीय फैंस को कुछ हजम नही हो रही है जबकि भारत के पास यशस्वी जायसवाल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भारतीय टीम के पास मौजूद है।
जो रोहित शर्मा के साथ पारी की तेज शुरुआत कर सकता है। अब आने वाले मैच के लिए भारतीय टीम और रोहीत शर्मा का क्या प्लान रहता है? ये आने वाले मुकाबले में देखने को मिलेगा।
T20 World Cup2024: अभी तक खामोश रहा है विराट का बल्ला

T20 World Cup2024: विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए बहुत सारें रन बना चुके हैं। इस टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पहले विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए 17वें सीजन में खूब धमाल मचाया था। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए ओपन करते हुए 741 रन बनाए थे और उन्हें ऑरेंज कैप से भी नवाजा गया था।
लेकिन इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला अभी तक एकदम खामोश रहा है, अब देखना ये होगा कि आने वाले मुकाबलों में ऐसा ही रहेगा या फिर विराट के बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें :-Cricket Players Wife: क्रिकेट ने बना दी जोड़ी, ये हैं खेल जगत के ‘पावर कपल’
1 Comment
Pingback: Olympic Games Paris 2024: ओलंपिक में एंटी-सेक्स बेड को ले