Test cricket history: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर

Test cricket history: मुल्तान टेस्ट में चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जो रूट और हैरी ब्रूक के बल्ले से रिकॉर्ड्स की झड़ी देखने को मिली। इन दोनों के बीच 454 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।

Google News Sports Digest Hindi

Test cricket history: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुल्तान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तभी तो इस पहले टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 823 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है। वहीं इसी दौरान इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच 454 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी हुई।

england and pakistan team
image source vis getty images

यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास (Test cricket history) में इंग्लैंड द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में अब इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। आइए अब ऐसे में इंग्लैंड द्वारा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास (Test cricket history) में की गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर डालते हैं।

Test cricket history जो रूट और हैरी ब्रूक (454 रन) :-

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेल जा रहा है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बना डाले। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज रूट के बल्ले से 375 गेंदों में 262 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए।

joe root and herry brook
image source vis getty images

वहीं उनके अलावा बल्लेबाज ब्रूक ने भी 322 गेंदों में 317 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 3 छक्के निकले। इस मुकाबले में खेलते हुए इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 522 गेंदों पर 454 रनों की साझेदारी कर डाली। इस दौरान खेलते हुए पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों पर अपना दवाब नहीं बना पाया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को पारी और 47 रनों से जीत हासिल हुई है।

Test cricket history पीटर मे और कॉलिन काउड्रे (411 रन) :-

मुल्तान टेस्ट में खेलते हुए रूट और ब्रूक ने पीटर मे और कॉलिन काउड्रे का 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। पीटर मे और कॉलिन काउड्रे ने साल 1957 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 411 रनों की साझेदारी की थी। उस समय इंग्लैंड की टीम पहली पारी में केवल 186 रनों पर ही आल आउट हो गई थी।

सम्बंधित खबरें
Peter May and Colin Cowdrey
image source vis getty images

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 474 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 583 रन बना डाले। क्यूंकि दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम के लिए पीटर ने 154 रन बनाए थे। जबकि बल्लेबाज काउड्रे के बल्ले से 285 रन निकले थे। तब इन दोनों के बीच 411 रनों की साझेदारी हुई थी। तब यह मुकाबला ड्रा रहा था।

Test cricket history बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो (399 रन) :-

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास (Test cricket history) में इंग्लैंड द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारियों के मामले में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की साझेदारी तीसरे नंबर पर आती है। क्यूंकि इन दोनों ने साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 399 रनों की साझेदारी निभाई थी।

Ben Stokes and Jonny Bairstow
image source vis getty images

उस समय में इस मुकाबले में खेलते हुए पहली पारी में स्टोक्स ने 198 गेंदों का सामना करते हुए 258 रन बनाए थे। जबकि बेयरस्टो के बल्ले से 191 गेंदों में 150 रन निकले थे। तब इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 629 रनों के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी। उस समय यह मुकाबला भी ड्रा रहा था।

Test cricket history मौरिस लेलैंड और लियोनार्ड हटन (382 रन) :-

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच साल 1938 में टेस्ट मैच खेला गया था। तब इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 903 रन बनाए थे। इस मुकाबले में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम के लिए बल्लेबाज लियोनार्ड हटन ने 847 गेंदों में 364 रन बना दिए थे।

Maurice Leyland and Leonard Hutton
image source vis getty images

उस दौरान उनके बल्ले से 35 चौके आए थे। जबकि इसी मुकाबले में मौरिस लेलैंड ने 438 गेंदों में 187 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से भी 17 चौके निकले थे। तब इन दोनों बल्लेबाजों के बीच में 382 रन की साझेदारी हुई थी। इस मुकाबले में उस समय इंग्लैंड की टीम को पारी और 579 रनों से जीत मिली थी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें। 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More