Top 10 teams with most wins in T20I cricket
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट और वनडे की तुलना में बिल्कुल अलग प्रारूप है। यह साल 2005 अधिकारिक तौर शुरू हुआ था और तब से यह प्रसंसको के बीच सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट बन गया। शुरुआत में यह फ़ॉर्मेट उतना ज्यादा चलन में नही था लेकिन धीरे धीरे इसकी मांग बढ़ती गई और आज के समय में सबसे लोकप्रिय फ़ॉर्मेट बन गया है। आज के समय में लगभग सभी टीमें टी20 मैच खेलना अधिक पसंद करती हैं क्यूंकि विश्वकप हर एक दो सालों में खेला जाता है।
दुनियाभर में कुल 103 टीमें हैं जो इस प्रारूप में खेलती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जीत के साथ कौन सी टीम टॉप पर है। आपको बता दें कि, दुनिया ए केवल 6 ही टीमें हैं जिन्होंने 100 से अधिक टी20 मैच जीते हैं। इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं कि टी20 में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीम कौन सी हैं।
T20I क्रिकेट में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली शीर्ष 10 टीमें
10. आयरलैंड – 71 जीत

आयरलैंड ने अपना पहला टी20 मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। आज के समय में यह टीम बांग्लादेश और जिम्बाम्बे से भी ज्यादा मैच जीतें हैं ऐसा इसलिए है क्यूंकि आयरलैंड टी20 फ़ॉर्मेट में उनके मुकाबले अधिक सक्रीय रहती है। आयरलैंड की टीम ने अब तक 169 मैच खेले हैं जिसमे से उन्हें 71 में जीत हासिल हुई है।
9. अफगानिस्तान – 84 जीत

अफगानिस्तान एकलौती ऐसी टीम है जिसमे साल 2010 से इस फोर्मेंट में खेलना शुरू किया, लेकिन वर्तमान समय में वें टॉप 10 टीम में शामिल है। उन्होंने अपना पहला टी20 मुकाबला फरवरी 2010 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। अफगानिस्तान एक सक्रीय टीम है जो वर्ल्ड कप भी खेलती है।
इस टीम ने अब तक कुल 138 मुकाबले खेले है जिसमे से उसे 84 में जीत हासिल हुई है और 51 में उसे हार का सामना कारण पड़ा है। दो मुकाबले बराबर रहे हैं और एक का परिणाम नही निकला है।
8. श्रीलंका – 86 जीत
श्रीलंका टीम का टी20 इंटरनेशनल में अच्छा रिकॉर्ड है और इस टीम ने पिछले कुछ समय में टी20 फ़ॉर्मेट में काफी सुधार किया हुआ है। उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फ़ॉर्मेट में डेब्यू मैच खेला था। यह टीम अपने शुरूआती वक्त में बहुत ही मजबूत टीम मानी जाती थी। उन्होंने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में हराकर चैम्पियन बनी थी।

उसके बाद यह टीम साल 2022 टी20 एशिया कप भी जीता। श्रीलंका ने अब तक कुल 195 मुकाबले खेले हैं जिसमे से उन्हें 86 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। जबकि उन्हें 103 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और 4 मुकाबले बराबरी पर रहा और 2 मुकाबलों का नतीजा नही निकला।
7. वेस्टइंडीज – 88 जीत
वेस्टइंडीज उन तीन टीमों में से एक है जिसने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दो बार अपने नाम किया है। इस टीम ने अपना पहला मुकाबला फरवरी 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब से आज तक यह टीम टी20 फ़ॉर्मेट खेलती चली आ रही है। कैरिबियाई टीम को डेरेन सैमी की कप्तानी में दो बार (2012 और 2016) टी20 विश्व कप का खिताब जीता है।

वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक 202 मुकाबले खेले हैं जिसमे से उन्हें 88 में जीत और 101 में हार मिली है। उनके 3 मुकाबले बराबरी पर पर रहे है और 10 मुकाबलों का परिणाम नही निकला है।
6. इंग्लैंड – 100 जीत
दुनियाभर में टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड का बहुत ही बोलबाला रहा है और इस टीम ने अभी हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने से चुक गई थी। इंग्लैंड ने अपना डेब्यू टी20 मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2005 में खेला था।

इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप का खिताब दो बार साल (2010 और 2022) जीता है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक कुल 192 मैच खेले हैं जिनमे से उन्हें 100 में जीत और 92 में हार का सामना करना पड़ा है।
5. दक्षिण अफ्रीका – 104 जीत
दक्षिण अफ्रीका इस फ़ॉर्मेट में काफी प्रभावशाली टीम रही है। इस टीम ने आज तक कोई भी खिताब अपने नाम नही किया है लेकिन रिकॉर्ड कुछ विश्व चैम्पियनों से कही बेहतर है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने टी20 इंटरनेशनल का पहला मैच अक्टूबर 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

उन्होंने अब तक कुल 185 मैच खेले है जिसमे से उन्हें 104 मुकाबलों में जीत और 77 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा और तीन मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं। बता दें कि, किसी भी ICC टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन इसी वर्ष टी20 वर्ल्ड कप में रहा जहाँ अपर यह टीम उपविजेता के रूप में मैच समाप्त किया।
4. ऑस्ट्रेलिया – 105
ऑस्ट्रेलिया वह टीम थी जिसने अधिकारिक रूप से अपना पहला मुकाबला साल 2005 में खेली थी। लेकिन अन्य दो प्रारूपों की तुलना में टी20I में उनके पास वें आकंडे नही थे जो उन्हें चाहिए थे। उन्होंने साल 2021 युएई में अपना पहला टी20 खिताब जीता था।

अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 195 मुकाबलें खेले हैं जिसमे से उन्हें 105 मैचों में जीत और 83 में हार मिली है। उनके 3 मैच टाई रहे और 4 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए।
3. न्यूजीलैंड – 111 जीत
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ही वें दो टीमें ऐसे थी जिन्होंने अधिकारिक तौर पर साल 2005 में अपना पहला मुकाबला खेला था। ब्लैक कैप्स दुर्भाग्यशाली रहें जिन्होंने आज तक कोई भी ICC का खिताब नही जीता है। लेकिन उनका समग्र रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है।

यह टीम 100 से अधिक टी20 मैच जीतने वाली और 200 से अधिक मैच खेलने वाली तीसरी टीम बन गई है। इस टीम ने अब तक कुल 220 मुकाबले खेले है उनमे से उन्हें में 111 में जीत और 92 में हार मिली है। उनके 10 मैच टाई और 7 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।
2. पाकिस्तान – 142 जीत
पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। वास्तव में, टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली यह पहली टीम थी। मेंन इन ग्रीन टीम ने साल में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

उसके बाद पाकिस्तान की टीम साल 2007 और 2022 में उपविजेता रही थी। उन्होंने अभी तक कुल 245 मुकाबलें खेलें है जिसमे से उन्हें 142 मुकाबलों में जीत और 92 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उनके 4 मैच टाई और 7 मैच का परिणाम नही आया।
1. भारत – 155 जीत
टीम इंडिया ने साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था और इस जीत के साथ यह साबित कर दिया गया था कि वह क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट टी20 के सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम है।

भारत ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मुकाबले जीते है अब वह अन्य टीमों की तुलना में अपनी जीत को और भी मजबूत करना चाहेगा। भारत ने अब तक कुल 235 मुकाबले खेले हैं जिसमे से उन्हें 155 में जीत और 69 में हार मिली है। भारतीय टीम का W/L अनुपात 2.231 है जो टेस्ट मैच खेलने वाले देश के लिए सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें:-Paris Olympic 2024: जानिए कौंन है नीरज चोपड़ा का जबरा फैन जिसने साईकिल से ही नाप दी केरल से पेरिस तक का सफर
नोट:- दिए गए सभी जानकारी 31 जुलाई तक है। इसमे आने वाले समय में बदलाव देखने को मिल सकता है।