UPT20 League: यूपी टी20 क्रिकेट लीग (UPT20 League)के दूसरे सीजन का आगाज 25 अगस्त से हो गया है। इस सीजन के उद्घाटन मैच में मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks)और काशी रुद्रास (Kashi Rudras)की टीमें आमने – सामने थी। इस उद्घाटन मुकाबले में काशी रुद्रास के 101 रन के लक्ष्य को मेरठ मेवरिक्स की टीम ने केवल तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

इस उद्घाटन मुकाबले में जीशान अंसारी, यश गर्ग और विजय कुमार की खतरनाक गेंदबाजी और स्वास्तिक चिकारा की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मेरठ मेवरिक्स ने यूपी टी20 क्रिकेट लीग (UPT20 League)के इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत की है। रविवार को खेले गए इस सीजन के उद्घाटन मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स की टीम ने काशी रुद्रास को 7 विकेट से रौंद कर पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का भी अब बदला ले लिया है।

मेरठ की टीम ने काशी की टीम के द्वारा दिए गए केवल 101 रनों के लक्ष्य को सिर्फ नौ ओवर में अपने तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। मेरठ की तरफ से कप्तान रिंकू सिंह ने काशी के गेंदबाज जसमेर के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं इस मुकाबले में मेरठ की तरफ से अपने शानदार प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज यश गर्ग मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
UPT20 League एक बार फिर चमके स्वास्तिक चिकारा :-
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए काशी रुद्रास की टीम ने 100 रन बनाए। उन्होंने मेरठ की टीम को बनाने के लिए केवल 101 रनों का लक्ष्य दिया। जब इन रनों को बनाने के लिए मेरठ मेवरिक्स की टीम मैदान में आई तो उनके बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने केवल 26 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के लगाकर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

वहीं इसके अलावा मेरठ के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय दुबे ने भी केवल 14 गेंद पर तीन चौके लगाकर 19 रन बनाकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वहीं इस दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए पहले विकेट के लिए शानदार 76 रनों की साझेदारी की। इस मुकाबले में स्वास्तिक चिकारा ने इससे पहले केवल 21 गेंदों पर इस लीग का अपना तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया।

इस अर्धशतक को पूरा करने में उन्होंने पांच चौके व चार छक्के लगाए। यूपी लीग के पहले संस्करण में भी इस बल्लेबाज का बल्ला खूब आग उगल रहा था। क्यूंकि पिछले सीजन में उन्होंने तीन शानदार शतक और दो अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 494 रन बनाए थे। इसके अलावा मेरठ के यश गर्ग भी पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर थे।
UPT20 League जीशान और गर्ग ने तोड़ी काशी रुद्रास की टीम की कमर :-
UPT20 League के इस उद्घाटन मुकाबले से पहले अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने पिच को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मुकाबले में जब काशी रुद्रास की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो पूरी तरह से फेल रही।
काशी के कप्तान करन शर्मा भी केवल 13 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस पारी में करन शर्मा ने केवल एक चौका लगाया। इसके बाद फिर काशी रुद्रास की टीम को केवल 26 रन के स्कोर पर ही लगातार तीन झटके लगे। जब काशी की टीम 26 रन पर थी तो सबसे पहले विजय कुमार ने शिवा सिंह को केवल 5 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

इसके बाद फिर शिवम बंसल भी केवल 1 रन और प्रिंस यादव भी अपना खता खोले बिना ही आउट हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों को मेरठ के तेज गेंदबाज यश गर्ग ने आउट किया। क्यूंकि इस मुकाबले में मेरठ के इस गेंदबाज की बॉलिंग का काशी के बल्लेबाजों के पास कोई भी जवाब नहीं था। इस मुकाबले में मेरठ के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश गर्ग और लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है।
UPT20 League काशी रुद्रास के निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने किया संघर्ष :-
इस मुकाबले में काशी की टीम का कोई भी बल्लेबाज ठीक ढंग से बल्लेबाजी है कर सका। क्यूंकि एक समय तो ऐसा लग रहा था कि काशी रुद्रास की टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। वहीं इस मुकाबले में काशी की टीम के लिए अलमास शौकत ने 22 गेंद पर दो चौके व एक छक्के के साथ 25 रन, घनश्याम उपाध्याय ने 33 गेंद पर एक चौके के साथ 26 रन बनाए।

जबकि काशी रुद्रास की टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाज शिवम मावी ने भी 18 गेंद पर एक चौका व एक छक्का लगाकर 21 रन बनाए। इस तरह से इन सभी ने किसी तरह से अपनी टीम को 100 के आंकड़े तक पहुंचाया। वहीं मेरठ के लिए इस मुकाबले में यश गर्ग ने केवल 3.2 ओवर में एक मेडन के साथ 18 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि जीशान ने भी चार ओवर में 18 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा विजय कुमार ने भी चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पाक पर हासिल की पहली जीत