विराट कोहली का बल्ला कितने रुपए का है?
क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली का बल्ला कितने रूपए का है।
विराट कोहली का बल्ला कितने रूपए का है? | Virat Kohli Ka Balla Kitne Rupaye Ka Hai
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर में कई सारे रिकार्ड्स बनाए हैं। जब उनका बल्ला चलता है तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों अपनी लाइन-लेंथ भूल जाते हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने पास रखने वाले विराट ने अपने बल्ले से कई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है और उनका करियर भी खराब कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, कोहली का बल्ला कितने रुपए का है?
आपने अक्सर देखा होगा कि, विराट कोहली कई युवा खिलाड़ियों को बल्ला गिफ्ट करते हैं। अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने आकाश दीप को एक बल्ला गिफ्ट किया था, जिसके बारे में युवा तेज गेंदबाज ने एक इन्स्टाग्राम स्टोरी के जरिए जानकारी दी थी। इससे पहले कोहली को रिंकू सिंह को बल्ला गिफ्ट करते देखा गया था।
रिंकू सिंह ने तो उनके द्वारा गिफ्ट किए गए बल्ले को एक स्पिनर को खेलते समय तोड़ भी दिया था, जिसके बाद वह अनुभवी बल्लेबाज से दोबारा बल्ला मांगने गए थे। उनका वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। समय-समय पर बल्ला गिफ्ट करने के चलते फैंस के मैन में यह सवाल उठता है कि, विराट कोहली का बल्ला कितने रूपए का है?
विराट कोहली का बल्ला कितने रुपए का है?
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले एक दशक से अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाते हुए नजर आते हैं। उन्हें साल 2014 से ही MRF के बैट से खेलते हुए देखा जा रहा है, जिसके चलते देश में क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ी वही बल्ला खरीदना चाहते हैं। कोहली के बल्ले का वजन 1.1.kg से लेकर 1.26kg तक होता है, जिसे वह अपनी सुविधानुसार इस्तेमाल करते हैं। विराट कोहली के बल्ले की कीमत 17,000 रूपए से लेकर 23,000 रूपए तक के बीच है।
यदि आप जान चुके हैं कि विराट कोहली का बल्ला कितने रूपए का है और आप इस बल्ले को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। कोहली द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला बल्ला कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर उपलब्ध है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा जानकारी पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।