Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे।

लेकिन इस दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ग्रीनपार्क में कई कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। अगर इस दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 129 रन बना लिए तो वह 9000 रन बनाने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) अभी एक हजार चौके लगाने से केवल सात कदम ही दूर हैं।
चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहे थे Virat Kohli :-
भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। इस पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। इस पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली (Virat Kohli) ने केवल 6 रन ही बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में वह केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए थे।

इस तरह से अब कोहली के सभी फैंस उनके बल्ले से कानपुर टेस्ट में एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं। इससे पहले अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन के क्लब में 17 खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं।
सचिन और राहुल के क्लब में एंट्री लेंगे Virat Kohli :-
इससे पहले विराट कोहली ग्रीनपार्क के इस स्टेडियम पर 5 बार खेल चुके हैं। अभी तक खेले गए 114 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 8871 रन बनाए है। वहीं अब अगर वो इस कानपुर टेस्ट मैच में 129 रन बना लेते है तो वह अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे।

इसके अलाव भी कोहली एक हजार चौके लगाने से केवल 7 कदम दूर हैं। अभी तक वह 993 चौके लगा चुके है। उनसे पहले एक हजार चौके लगाने का कारनामा भारत के सचिन, राहुल, सहवाग और लक्ष्मण यह कारनामा कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा कानपुर टेस्ट, जानें किसे मिलेगी मदद
1 Comment
Pingback: Yashasvi Jaiswal: विराट-रोहित-पंत नहीं, बल्कि इस साल इस भारतीय ने बनाए है सबसे ज्यादा रन best hindi sports website